ख़बर का असर

Home » News » तेलंगाना के जगतियाल में 300 आवारा कुत्तों की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या, सरपंच और सचिव पर FIR

तेलंगाना के जगतियाल में 300 आवारा कुत्तों की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या, सरपंच और सचिव पर FIR

तेलंगाना के जगतियाल जिले के पेगडापल्ली गांव में करीब 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का मामला सामने आया है। पशु क्रूरता के इस आरोप में सरपंच और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Telangana dogs killing:

Telangana dogs killing: तेलंगाना के जगतियाल जिले के पेगडापल्ली गांव में बड़े पैमाने पर पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां करीब 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मार दिया गया। इस घटना के बाद पशु अधिकार संगठनों और स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

सामने आया पशु क्रूरता का बड़ा मामला

एक एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के अनुसार, गांव के सरपंच ने दिसंबर में हुए ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान लोगों से आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने का वादा किया था। आरोप है कि इसी वादे को पूरा करने के लिए कुत्तों को मारने की योजना बनाई गई।

Telangana dogs killing: सरपंच और पंचायत सचिव पर FIR दर्ज

मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में गांव के सरपंच और ग्राम पंचायत सचिव को आरोपी बनाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि सरपंच ने कुछ लोगों को आवारा कुत्तों को मारने के लिए नियुक्त किया था।

Telangana dogs killing: 70–80 कुत्तों के शव बरामद

पुलिस ने बताया कि दफनाने की जगह से करीब 70 से 80 कुत्तों के शव निकाले गए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि शव तीन से चार दिन पहले दफनाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी सामने आए ऐसे कई मामले

जनवरी महीने में तेलंगाना के अलग-अलग गांवों में करीब 600 आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने की घटनाएं सामने आई थीं। इसके साथ ही राज्य में मारे गए कुत्तों की कुल संख्या करीब 900 तक पहुंच चुकी है। हनमकोंडा जिले के श्यामपेट और अरेपल्ली गांवों में भी 300 से ज्यादा आवारा कुत्तों की हत्या का मामला सामने आया था। वहीं पालवंचा मंडल के पांच गांवों में 200 से 300 कुत्तों को मारने के आरोप में पांच सरपंचों समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढे़ : खीरी में ‘ऑपरेशन रक्षा’, पुलिस ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाया सख्त अभियान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल