JNURESULT : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के लिए हुए चुनाव में वोटों की गिनती खत्म हो गई है। लेफ्ट यूनाइटेड ने सभी पदों पर जीत दर्ज कर एक बार फिर परचम लहरा दिया है। अदिति मिश्रा ने प्रेसिडेंट पद पर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, के. गोपिका ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। महासचिव पद पर सुनील यादव ने बाजी मरते हुए तो संयुक्त सचिव के पद पर दानिश विजयी ने बाजी मारते हुए जीत की फेहरिस्त में अपना नाम अंकित करवाया है । इन सभी पदों पर लेफ्ट यूनाइटेड के उम्मीदवारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
JNURESULT : इस बार सीधा और बड़ा मुकाबला लेफ्ट यूनिटी (AISA, SFI, DSF का गठबंधन) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच था। जिसमें इन उम्मीदवारों ने लेफ्टिस्ट विचारधारा का झंडा फहराया है।

प्रेसिडेंट पद पर अदिति मिश्रा (लेफ्ट यूनाइटेड) जीतीं
उपाध्यक्ष पद पर के. गोपिका (लेफ्ट यूनाइटेड) जीतीं
महासचिव पद पर सुनील यादव (लेफ्ट यूनाइटेड) जीते
संयुक्त सचिव पद पर दानिश (लेफ्ट यूनाइटेड) जीते
JNURESULT : हालांकि एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने जोरदार मुकाबला करा और शाम तक महासचिव पद के उम्मीदवार राजेश्वर कांत दुबे आगे भी रहे पर अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। एबीवीपी की रोमांचित टक्कर के बाद भी वामपंथी विचार ने इस बार भी अपनी जीत दर्ज की।
इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से उम्मीदवारों में यह नाम रहे शामिल
विकास पटेल अध्यक्ष (हारे 478 वोट से)
तान्या कुमारी उपाध्यक्ष ( हारी 1385 वोट से)
राजेश्वर कांत दुबे महासचिव (हारे 145 वोट से)
अनुज संयुक्त सचिव (हारे 301 वोट से)
JNURESULT : जेएनयू हमेशा से लेफ्टिस्ट विचारधारा का गढ़ रहा है हालाँकि इसके पहले जब अप्रैल में चुनाव हुए तो परिषद ने एक सीट पर अपनी ताल ठोक दी थी पर इस बार उनकी झोली में कुछ नहीं आया। इसका कारण चाहे गठबंधन रहा हो या फिर लेफ्ट बिंग का बोलवाला पर इसबार सूखे संख जरुरु अभाविप के बज गए।
WRIITEN BY : ADITYA SHARMA
यह भी पढे़ : BIHAR ELECTION : पहले चरण में 60.18 फीसदी मतदान, बेगूसराय सबसे आगे







