Home » उत्तर प्रदेश » UP News: ‘कार्रवाई होगी आप ड्यूटी कीजिये…’ जनता दर्शन में मदद मांगने पहुंचा CRPF जवान से बोले CM योगी

UP News: ‘कार्रवाई होगी आप ड्यूटी कीजिये…’ जनता दर्शन में मदद मांगने पहुंचा CRPF जवान से बोले CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर से आए नागरिकों की समस्याएं स्वयं सुनीं और अधिकारियों को प्रत्येक मामले का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि समाधान के बाद संबंधित पीड़ित से फीडबैक भी लिया जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि समस्या का वास्तविक निस्तारण हुआ है। यहीं नहीं सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश सरकार का मूल उद्देश्य जनसेवा, जनसुरक्षा और सम्मान है, और इसी मूलमंत्र को ध्यान में रखकर सरकार कार्य कर रही है।

सीएम के सामने लोगों ने रखी अपनी समस्याएं

UP News: दरअसल, बीते दिन सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग विभिन्न जनपदों से पहुंचे थे। लोगों ने बिजली, पुलिस, आर्थिक सहायता, भूमि विवाद जैसे मामलों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। योगी आदित्यनाथ ने सभी से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और मौके पर मौजूद अफसरों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यक्रम में बुलंदशहर निवासी एक सीआरपीएफ जवान अपनी भूमि से संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे बेफिक्र होकर अपनी ड्यूटी करें, मामले की निष्पक्ष जांच कराकर न्यायसंगत कार्यवाही की जाएगी। जवान ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार का यह संवेदनशील रवैया बहुत प्रेरणादायक है।

बच्चों को चॉकलेट देकर जताया स्नेह

UP News: ‘जनता दर्शन’ में कई फरियादी अपने छोटे बच्चों के साथ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना, उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और उन्हें चॉकलेट-टॉफियां भेंट कीं। बच्चों को प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मन लगाकर पढ़ो, खेलो और अपने माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन करो।

लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

UP News: मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी कर्मचारियों या अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने यह भी कहा कि विभागीय समन्वय के साथ कार्य किया जाए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़े… Y Puran Kumar suicide: राहुल गांधी ने IPS वाई पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल