Up news: उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर प्रदेशव्यापी ब्लैकआउट मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। इस मॉकड्रिल के तहत राज्य के सभी 75 जिलों में एक साथ ब्लैकआउट किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह परखना है कि किसी आपात स्थिति या दुश्मन देश के संभावित हवाई हमले की स्थिति में प्रशासन और आम नागरिक कितने तैयार हैं।
लखनऊ में मॉकड्रिल का रिहर्सल
23 जनवरी को होने वाली मॉकड्रिल से पहले लखनऊ में बुधवार शाम इसका रिहर्सल किया गया। पुलिस लाइन परिसर में अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पार्क में लोग रोज़मर्रा की गतिविधियों में व्यस्त थे कोई अख़बार पढ़ रहा था, कोई भजन गा रहा था, तो कोई चाय पी रहा था। तभी अचानक तेज धमाके की आवाज़ सुनाई दी और हवाई हमले का सायरन बजने लगा। रिहर्सल के दौरान यह दर्शाया गया कि हमले में कई लोग घायल हो गए हैं किसी के सिर, हाथ या पैर में चोट लगी है। दरअसल, यह पूरा दृश्य 23 जनवरी को होने वाली मॉकड्रिल की तैयारी का हिस्सा था।
Up news: आपात हालात का अभ्यास
मॉकड्रिल में यह मानकर अभ्यास किया गया कि बम धमाकों से कई जगह आग लग गई है, ऊंची इमारतों में लोग फंस गए हैं और एक इमारत पूरी तरह गिर चुकी है। वहीं एक कार में आग लगने के कारण दरवाजे जाम हो गए हैं। इस अभ्यास में सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन विभाग, SDRF और NDRF की टीमें शामिल रहीं। सिविल डिफेंस के जवानों ने सबसे पहले घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। आग बुझाने के लिए गीले कंबल और पानी का इस्तेमाल किया गया। ऊंची इमारत में फंसे लोगों को जाल की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं जलती कार का शीशा तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया।
शाम 6 बजे बजेगा सायरन
Up news: प्रशासन के अनुसार, 23 जनवरी को शाम 6 बजे से दो मिनट तक हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन बजाया जाएगा। इस दौरान पूरे प्रदेश में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यूपी के प्रमुख सचिव ने राज्य के डीजीपी, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक, राहत आयुक्त समेत सभी संबंधित अधिकारियों को मॉकड्रिल की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन की एंट्री और श्रेयस अय्यर की जगह लेने की वजह







