UP NEWS: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे भाजपा की बी-टीम की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी के बयान देश में हिंदू-मुस्लिम तनाव बढ़ाते हैं और इससे मुस्लिम वोटों का बंटवारा होता है, जिसका सीधा लाभ भाजपा को मिलता है। मेहरोत्रा ने इस दौरान भाजपा, केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।
ओवैसी पर भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप
रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा हिंदुओं में डर पैदा कर वोट हासिल करने की कोशिश करती है, जबकि ओवैसी ऐसे बयान देते हैं जिससे समाज में तनाव बढ़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी की राजनीति मुस्लिम वोटों को बांटती है और इसका सीधा फायदा भाजपा को मिलता है, जिससे वे अनजाने में या जानबूझकर भाजपा की मदद कर रहे हैं।
UP NEWS: बांग्लादेश और संभल हिंसा पर सरकार पर सवाल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को लेकर मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है और पार्टी का दोहरा चरित्र अब सामने आ चुका है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कड़ा रुख अपनाना चाहिए और केवल राजनयिकों के परिवारों को वापस बुलाना पर्याप्त नहीं है। संभल हिंसा मामले में सपा नेता ने दावा किया कि कोर्ट के आदेश से यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है और हिंसा में पुलिस की संलिप्तता की जांच होनी चाहिए।
शंकराचार्य के अपमान का आरोप
सपा नेता ने संगम घाट पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य और अधिकारियों के बीच हुई झड़प का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में शंकराचार्य को उनका उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि माघ मेला के दौरान शंकराचार्य का अपमान हुआ, जिसके विरोध में वे धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें…सनातन की रक्षा शास्त्र और तर्क से ही संभव: अमित शाह







