ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » UP News: बुजुर्ग को बचाने में पलटा ट्रेलर, डंपर-ई रिक्शा सहित 4 वाहन टकराए तीन की मौत छह गंभीर

UP News: बुजुर्ग को बचाने में पलटा ट्रेलर, डंपर-ई रिक्शा सहित 4 वाहन टकराए तीन की मौत छह गंभीर

UP News: बुजुर्ग को बचाने में पलटा ट्रेलर

UP News: कुशीनगर के पकवा इनार कस्बे में बुधवार दोपहर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तमकुहीराज से गोरखपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया। ट्रेलर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में जा घुसा और सामने से आ रहे दूसरे ट्रेलर से उसकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क पर पलट गया और पीछे से आ रहे ई-रिक्शा, ट्रैक्टर और बाइक भी उसकी चपेट में आ गए।

बेहद भीषण था हादसा वाहन हुए चकनाचूर

हादसा इतना भीषण था कि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ मिनटों में हाईवे पर अफरातफरी मच गई। ट्रेलर से टकराए ई-रिक्शा पर सवार सात लोग और बाइक-सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते ही पुलिस बल और एंबुलेंस की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कुल नौ घायलों को कसया सीएचसी भेजा गया।

UP News: भीषण हादसा वाहन हुए चकनाचूर
UP News: भीषण हादसा वाहन हुए चकनाचूर

UP News: जानिए कैसे हुआ हादसा ?

डॉक्टरों ने वहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि सात गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज, पडरौना रेफर किया गया। इलाज के दौरान दो और घायलों ने दम तोड़ दिया। बाइक सवार युवक का इलाज कसया में जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना बेहद अचानक हुई। सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को देखकर ट्रेलर चालक ने तेज़ी से मोड़ लिया, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। पलटते ही कई वाहन उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकालने में मदद की।

UP News: इन लोगों की हुई मौत और ये हुए घायल

हादसे में देवरिया जिले के सहोदर पट्टी गांव निवासी केशव राजभर (21) , कुशीनगर के रामविलास (58) और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो चुकी है। छह गंभीर घायलों अजय सिंह, चंदन कुमार, शिव कुमारी, लक्ष्मी, काजल सिंह सहित अन्य का उपचार जारी है। कसया सीएचसी प्रभारी डॉ. मारकंडे चतुर्वेदी ने बताया कि एक युवक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी। दूसरा रास्ते में दम तोड़ गया, जबकि तीसरे व्यक्ति की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई।

यह भी पढे़ : Bihar News: रोहतास के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, लोगों में फैली दहशत

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल