UPSC NDA Exam: जो छात्र UPSC, NDA, NA 2026 की परीक्षा देने वाले हैं, उनके लिए एक बड़ी खबर है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) की ओर से इस परीक्षा को देने वाले छात्रों के लिए नया फरमान जारी किया गया है। फरमान के मुताबिक, परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी।
पेपर के अनुसार शिफ्ट टाइमिंग
यूपीएससी की ओर से जारी फरमान के मुताबिक परीक्षा 12 अप्रैल को होगी। बता दें कि पेपर दो सत्रों में होंगे। पहले सत्र में मैथमेटिक्स का पेपर होगा, जिसका सब्जेक्ट कोड 1 है। पहले सत्र के पहले पेपर का समय सुबह 10:00 से लेकर दोपहर 12:30 तक रहेगा। वहीं, दूसरे सत्र का समय दोपहर 2:00 से लेकर 4:30 बजे तक तय किया गया है। दूसरे सत्र में जनरल एबिलिटी टेस्ट का पेपर होगा।

UPSC NDA Exam: इस नए प्रोटोकॉल ने किया परीक्षार्थियों को हैरान
The Union Public Service Commission (UPSC) एक ऐसी परीक्षा है, जो परीक्षार्थियों से केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि संघर्ष, मेहनत और उत्साह भी मांगती है। इस परीक्षा में सफल होना हर किसी का सपना होता है। इस परीक्षा में सफल होना मानो जिंदगी में सफल होना है। अब इस परीक्षा में नया प्रोटोकॉल अपनाया गया है।
फेस रिकग्निशन से होगी उम्मीदवारों की पहचान
इस नए प्रोटोकॉल के अनुसार, परीक्षा केंद्रों पर सभी उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित करने के लिए चेहरे की पहचान तकनीक (फेस डिटेक्टर) के उपयोग को अनिवार्य कर दिया गया है, जो परीक्षा की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है। नए प्रोटोकॉल के तहत यूपीएससी परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश द्वारों पर प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र जैसी मौजूदा जांचों के अतिरिक्त चेहरे की पहचान आधारित सत्यापन से भी गुजरना होगा।

इस कदम का उद्देश्य फर्जीवाड़े को रोकना, अनुचित प्रथाओं पर अंकुश लगाना और हर साल लाखों उम्मीदवारों को आकर्षित करने वाली उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की निष्पक्षता को मजबूत करना है।
Written By- Adarsh kathane







