Vande Bharat Sleeper Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। यह भारतीय रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। अब तक वंदे भारत ट्रेनें चेयरकार संस्करण में संचालित हो रही थीं, लेकिन स्लीपर वर्जन के आने से लंबी दूरी की रात की यात्रा पूरी तरह बदलने वाली है।
भारतीय संस्कृति से प्रेरित इंटीरियर, आराम पर खास फोकस
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पूरी तरह आधुनिक तकनीक और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके इंटीरियर में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। आरामदायक बर्थ, बेहतर लाइटिंग और एर्गोनोमिक डिजाइन की वजह से लंबी यात्रा भी थकाऊ नहीं होगी।
Vande Bharat Sleeper Train: ‘कवच’ सिस्टम से लैस, सुरक्षा के उच्च मानक
सुरक्षा के लिहाज से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को अत्याधुनिक बनाया गया है। इसमें ‘कवच’ ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम लगाया गया है, जो सिग्नल और स्पीड पर नजर रखकर दुर्घटनाओं की आशंका को कम करता है। इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट के जरिए यात्री सीधे ट्रेन स्टाफ से संपर्क कर सकेंगे।
यूवीसी तकनीक से साफ हवा, बेहतर स्वच्छता व्यवस्था
स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में यूवीसी डिसइंफेक्टेंट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह सिस्टम कोच के अंदर की हवा को फिल्टर कर वायरस और बैक्टीरिया को नष्ट करता है और फिर साफ हवा अंदर छोड़ता है, जिससे संक्रमण का खतरा कम होगा।
Vande Bharat Sleeper Train: 180 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार, प्रीमियम सुविधाओं से लैस
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा होगी, जबकि नियमित संचालन में यह लगभग 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। इसमें हाई-क्वालिटी बेडरोल, कंबल, कैटरिंग सर्विस और कम शोर वाली तकनीक दी गई है, ताकि यात्रियों को शांत और आरामदायक रात का सफर मिल सके।
16 कोच, किराया राजधानी से थोड़ा ज्यादा
इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल है। किराया राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों से थोड़ा अधिक हो सकता है। गुवाहाटी–हावड़ा रूट पर थर्ड एसी का किराया करीब 2,300 रुपये रहने की संभावना है।
ये भी पढ़े… गायक बी प्राक को जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की फिरौती मांगकर मचाया हड़कंप







