VB-GRAM-G Bill: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को VB-GRAM-G बिल को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह बिल एक “जुमला” है और गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला करता है। राहुल ने देश के गरीबों और श्रमिकों से इस कानून के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
राहुल-खड़गे ने थामा गमछा और कुदाल
राहुल गांधी रचनात्मक कांग्रेस के राष्ट्रीय मनरेगा श्रमिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिर पर गमछा बांधकर, कंधे पर कुदाल रखकर देशभर से आए श्रमिकों की लाई मिट्टी पौधों में डालकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया।
VB-GRAM-G Bill: “मनरेगा ने गरीबों को काम का अधिकार दिया”
राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा गरीबों को काम करने का अधिकार देने वाली योजना थी। यह पंचायतों के माध्यम से लागू की गई थी, ताकि सत्ता और संसाधन नीचे तक पहुंचें। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इस अधिकार-आधारित सोच को खत्म करना चाहती है। राहुल ने कहा कि नए कानून के तहत काम और पैसे का फैसला केंद्र सरकार करेगी, जिससे भाजपा शासित राज्यों को प्राथमिकता मिलेगी और गरीब मजदूरों को नुकसान होगा।
VB-GRAM-G Bill: “गांधी को भुलाने की कोशिश”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मनरेगा को कमजोर करना महात्मा गांधी के नाम और विचारों को जनता की स्मृति से मिटाने की कोशिश है। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस आगामी बजट सत्र में इस मुद्दे को मजबूती से उठाएगी।
“कांग्रेस का 45 दिनी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम”
कांग्रेस ने 10 जनवरी से मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने की मांग को लेकर 45 दिन का राष्ट्रव्यापी अभियान ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ शुरू किया है। विपक्ष VB-GRAM-G बिल को वापस लेने और मनरेगा को अधिकार आधारित कानून के रूप में बनाए रखने की मांग कर रहा है।
संसद से पास हुआ VB-GRAM-G बिल
‘विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी VB-GRAM-G बिल संसद के दोनों सदनों से ध्वनि मत से पारित हो गया। बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने जोरदार विरोध किया और सदन में नारेबाजी भी हुई। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की ओर से जवाब दिया
यह भी पढ़े : महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में 15 में महिला मेयर, लॉटरी सिस्टम पर विवाद







