VB GRAMG SCHEME: केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकसित भारत रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025 को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि यह योजना ग्रामीण मजदूरों को अधिक रोजगार और पारदर्शिता प्रदान करेगी।
100 से बढ़कर 125 दिन का रोजगार
सिंधिया ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना के तहत अब ग्रामीण मजदूरों को 100 की बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा। यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और लोगों को स्थायी आजीविका उपलब्ध कराने की दिशा में अहम है।
VB GRAMG SCHEME: मजदूरी में होने वाली चोरी पर सख्त रोक
उन्होंने बताया कि पहले रोजगार योजनाओं में कागजों पर पूरा काम दिखाकर मजदूरी की राशि में हेराफेरी होती थी। कई बार मजदूरों के खातों तक पैसा नहीं पहुंचता था, लेकिन नई योजना में ऐसी चोरी संभव नहीं होगी और मजदूरों को उनका पूरा अधिकार मिलेगा।
कांग्रेस के आरोपों पर जवाब
कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने कहा कि इस विधेयक को संसद में पूर्ण बहुमत से पारित किया गया है। यह पूरी तरह जनहित की योजना है और इसे किसी राजनीतिक नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए।
VB GRAMG SCHEME: बजट में बड़ा इजाफा
मनरेगा का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में रोजगार योजनाओं के लिए सीमित बजट होता था। उस समय जहां 10 हजार करोड़ रुपये भी मुश्किल से दिए जाते थे, वहीं अब विकसित भारत जी राम जी योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजटीय प्रावधान किया गया है।
नाम बदलने को लेकर विवाद
गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार की गारंटी देने वाला यह विधेयक संसद से पारित हो चुका है। हालांकि कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी योजना का नाम बदलकर उनका नाम हटाने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें…डॉक्टर को 3 लाख की नौकरी का ऑफर देकर फंसे मंत्री, हिजाब विवाद पर जदयू ने घेरा







