west bengal News: दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज में एसआईआर (SIR) कार्य की निगरानी करने पहुंचे एक विशेष माइक्रो ऑब्ज़र्वर के साथ मारपीट किए जाने का आरोप सामने आया है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है।
घटना के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना के बाद घायल माइक्रो ऑब्ज़र्वर को सुरक्षित निकालकर कुमारगंज बीडीओ कार्यालय ले जाया गया। स्थिति को देखते हुए बीडीओ कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है। मौके पर कुमारगंज थाना की भारी पुलिस बल के साथ कॉम्बैट फोर्स भी तैनात की गई है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने अभी तक मारपीट की घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
west bengal News: पीड़ित अधिकारी ने बयान देने से किया इनकार
घायल माइक्रो ऑब्ज़र्वर दिव्येंदु गड़ाई फिलहाल डरे-सहमे हैं और उन्होंने मीडिया के सामने कोई बयान देने से इनकार कर दिया है। इस बीच घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने जांच का दिया भरोसा
दक्षिण दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक चिन्मय मित्तल ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। वहीं, इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी सोशल मीडिया के जरिए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
west bengal News: कैसे शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, शनिवार को कुमारगंज ब्लॉक बीडीओ कार्यालय से सटे आईसीडीएस भवन में एसआईआर से संबंधित सुनवाई चल रही थी। दिनभर काम सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन शाम के समय अचानक शोर-शराबा शुरू हो गया।
तृणमूल पर हमले का आरोप
आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कुछ असामाजिक तत्व अचानक कैंप में घुस आए और माइक्रो ऑब्ज़र्वर के साथ मारपीट की। अधिकारी की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई और उन्हें सुरक्षित बीडीओ कार्यालय के अंदर ले जाया गया।
west bengal News: इलाके में तनाव, जांच जारी
घटना के बाद पूरे कुमारगंज इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़े… पीएम मोदी ने बताया भारत की असली ताकत, आजमगढ़ से अनंतपुर तक का जिक्र







