West Bengal: BJP और इलेक्शन कमीशन का बुरा गठबंधन खत्म हो। SIR के नाम पर आम लोगों को परेशान करना बंद हो। बर्दवान साउथ MLA खोकन दास और अलग-अलग तृणमूल संगठनों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हाथों में बैनर लेकर कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा की। रविवार दोपहर को बर्दवान साउथ MLA खोकन दास की पहल पर बर्दवान शहर में करीब 5000 तृणमूल समर्थकों के साथ विरोध जुलूस निकाला गया। दावा किया गया कि यह जुलूस SIR के नाम पर वोटर लिस्ट से सही वोटरों के नाम हटाने की साज़िश के विरोध में निकाला गया था।
टाउन हॉल से कर्जन गेट तक निकला जुलूस
जुलूस आज बर्दवान टाउन हॉल से शुरू हुआ। जुलूस बर्दवान के कर्जन गेट चौक पर देश के सामने नेताजी की मूर्ति के नीचे खत्म हुआ। आज जुलूस में ईस्ट बर्दवान ज़िला तृणमूल कांग्रेस के राज्य आदिवासी सेल के चेयरमैन देबू टुडू, बर्दवान साउथ के MLA खोकन दास, बर्दवान शहर तृणमूल कांग्रेस के प्रेसिडेंट तन्मय सिंह रॉय और दूसरे नेता मौजूद थे।
West Bengal: BJP और इलेक्शन कमीशन पर गंभीर आरोप
खोकन दास ने कहा कि नेशनल इलेक्शन कमीशन और BJP मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बंगाल से वैलिड वोटर्स के नाम कैंसिल करने की साज़िश रची है। वे बिना वजह और बिना किसी वजह के नोटिस भेजकर आम लोगों को परेशान कर रहे हैं। उनकी इस परेशानी का शिकार आदिवासी लोग हो रहे हैं।
जनता देगी जवाब
West Bengal: इसके विरोध में बर्दवान शहर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से हज़ारों कार्यकर्ताओं और सपोर्टर्स के साथ जुलूस निकालकर BJP को मैसेज दिया। BJP चाहे इलेक्शन कमीशन के साथ कितनी भी साज़िश कर ले, जनता उसे जवाब देगी।
यह भी पढ़ें: भारत से रिश्ते सुधारने में जुटा अमेरिका, ट्रंप ने नई दिल्ली भेजा कांग्रेस डेलीगेशन







