Aligarh News: मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार-2025 के लिए अलीगढ़ जिले की पांच ग्राम पंचायतों का चयन हुआ है, जिसमें अकराबाद ब्लॉक की जिरौली हीरा सिंह को पहला, टप्पल की उसरह रसूलपुर को दूसरा, जैदपुरा को तीसरा, अकराबाद की अमामदापुर को चौथा और जवां की परतापुर को पांचवा स्थान मिला है। साथ ही पांचों पंचायतों को कुल 1.10 करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए पुरस्कार के रूप में मिले हैं। वहीं चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधानों को अपने कार्यालय बुलाकर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सम्मानित किया है।
पुरस्कार राशि के रूप में जिरौली हीरा सिंह को 35 लाख, उसरह रसूलपुर को 25 लाख, जैदपुरा को 25 लाख, अमामदापुर को 15 लाख व परतापुर को 10 लाख खाते में मिले हैं। इस राशि से ग्राम प्रधान अपनी पंचायतों में लोगों के आराम करने के लिए टिन शेड व यात्री प्रतीक्षालय, गांव की आय बढ़ाने के लिए आरओ प्लांट, ग्रामीण बाजार, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, ओपेन जिम, पुस्तकालय, कम्प्यूटर केन्द्र, स्मार्ट क्लासेज, सोलर लाइट, मिनी खेल स्टेडियम, रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र आदि के विकास कार्य करा सकते हैं।

टप्पल के गांव जैदपुरा ग्राम प्रधान योगेश चौधरी ने बताया कि गांव में अब तक करीब 10 विभागों से विकास कार्य कराए गए हैं, जिसमें नया पंचायत सचिवालय, शहीद वीरेन्द्र सिंह के नाम से खेल मैदान, आंगनबाड़ी केन्द्र, अमृत सरोवर, तीन हाई मास्क लाइट, हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाइट लगवाई, इंटरलॉकिंग, प्राथमिक विद्यालय कायाकल्प, ऑपन जिम, सीसी रोड आदि कार्य प्रमुखता के साथ कराए हैं। पुरस्कार मिलने पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद सतीश गौतम, सांसद अनूप प्रधान, जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह, एड. देवेश मालान, चौधरी शिवचरन सिंह, सुभाष चौधरी, पप्पू प्रधान आदि लोगों ने प्रधान योगेश चौधरी को बधाई दी है।
उसरह रसूलपुर ग्राम प्रधान सुधीरपाल सिंह उर्फ बंटू ने बताया कि गांव में अमृत सरोवर, कंचन केन्द्र, श्मशान घाट, पंचायत घर, प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल का कायाकल्प आदि विशेष कार्य कराए गए हैं। वहीं विधायक सुरेन्द्र दिलेर, सत्यवीर सिंह अत्री, रोबिन चौधरी, विमल तौमर, विशाल अग्रवाल आदि ने उन्हें बधाई दी है।
बता दें कि प्रति वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना से जिले में पांच पंचायतों का चयन करती है। इस बार भी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इतना ही नहीं ऑनलाइन आवेदन के साथ 100 नंबर की एक प्रश्नावली भी दी गयी थी जिसमें 9 थीम गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ्य गांव, बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव और महिला हितैषी गांव के साथ 50 प्रश्न पूछे गए थे, जिसके जवाब के आधार पर दिए गए नंबरों से जिले की 852 पंचायतों में से पांच सर्वश्रेष्ठ पंचायतों का चयन किया गया।
-गांव वासियों और जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से यह संभव हो सका है यह मेरे और ग्राम वासियों के लिए गर्व की बात है। निश्चित ही यह सम्मान मुझे गांव के अत्यधिक विकास के लिए प्रेरणा देगा- योगेश चौधरी, प्रधान जैदपुरा, टप्पल
-सभी ग्राम वासियों का सहयोग करने व अधिकारियों का मार्गदर्शन करने के लिए दिल से धन्यवाद। मैं वायदा करता हूं गांव में और भी तेजी से विकास कराउंगा- सुधीरपाल सिंह उर्फ बंटू, प्रधान उसरह रसूलपुर, टप्पल
-मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए जिले की पांच पंचायतों का चयन किया गया है। सभी की पुरस्कार राशि खाते में भेज दी गयी है- प्रखर कुमार, सीडीओ, अलीगढ़
ये भी पढ़ें…