Bareilly News: साध्वी प्राची ने स्थानीय जनसभा में दंगाइयों के खिलाफ कड़े प्रशासनिक एवं कानूनी कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के प्रति सख्ती दिखाई जानी चाहिए। उन्होंने मौलाना तौकीर पर बरेली दंगों का प्रमुख सूत्रधार होने का आरोप लगाया और उनकी कथित अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की वकालत की।
मदरसों को विदेशी धन उपलब्ध कराया जा रहा
Bareilly News: पत्रकारों से बातचीत के दौरान साध्वी प्राची ने कहा कि मुरादाबाद में एक मामले में एक 13 वर्षीय बच्ची से ‘कुमारिया सर्टिफिकेट’ मांगने का भी जिक्र किया गया, जिसे उन्होंने दुखद और निंदनीय बताया। उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर सरकार को तुरंत जांच कराने का आह्वान किया। प्राची ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ मदरसों को विदेशी धन उपलब्ध कराया जा रहा है और ऐसी फंडिंग की पड़ताल आवश्यक है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह किसी आतंकी गतिविधि के लिए उपयोग तो नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र को इन संस्थानों की जांच सख्ती से करनी चाहिए।
साध्वी ने दावा किया कि हाल के दंगों के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी और पेट्रोल बम जैसी घटनाओं में नाबालिगों का इस्तेमाल किया गया। ऐसे मामलों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वालों की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि दंगों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम। कथित मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग। मदरसों में विदेशी फंडिंग की जांच कराने की अपील। चुनाव के संदर्भ में बुर्का पर प्रतिबंध को उचित ठहराना और वोटिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता पर जोर।
प्राची ने कहा कि पुलिस और प्रशासन को यह पता लगाना चाहिए कि किन लोगों ने हिंसा भड़काई और किसने हथियार/पत्थर/घातक सामान मुहैया कराया। उन्होंने स्थानीय परिस्थितियों का हवाला देते हुए पूर्व में जहां उत्पीड़न की घटनाएँ होती थीं वहां अब कानून-व्यवस्था बेहतर हुई होने का दावा भी किया।







