Chhath Puja 2025: दिल्ली में छठ पूजा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने यमुना घाटों पर बड़ी धूमधाम से अर्घ्य अर्पित किया, लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। AAP के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वासुदेव घाट पर बनाई गई कृत्रिम यमुना में होने वाली अपनी छठ पूजा रद्द कर दी है।
जनता के सवालों का सामना करना पड़ेगा
Chhath Puja 2025: भारद्वाज का कहना है कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक वीडियो साझा कर दिखाया था कि वासुदेव घाट पर साफ़ पानी से बनाई जा रही ‘नकली यमुना’ में प्रधानमंत्री के पूजा करने की तैयारी चल रही थी। अब जब कार्यक्रम नहीं हुआ, तो उन्होंने दावा किया कि यह आम आदमी पार्टी द्वारा खुलासा किए जाने के बाद ही रद्द किया गया। उन्होंने लिखा कि सोचिए, बिहार चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से छठ नहीं मना सकते थे। हमारे खुलासे के बाद पीएमओ को आख़िरी वक्त में योजना बदलनी पड़ी।
Big Breaking
PM Modi cancels his Chhath Puja & Surya Arghya at “Fake Yamuna” manufactured at Vasudev Ghat.
BJP leadership seems quite embarrassed that their CM @gupta_rekha Govt’s fraud on Pollution has been exposed widely on Social Media.
Imagine that Just a week before…
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 28, 2025
AAP नेता ने आगे कहा कि बीजेपी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अब जनता के सवालों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कथित ‘नकली यमुना’ का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उनका आरोप है कि “प्रदूषण पर दिल्ली सरकार की नाकामी को ढकने के लिए बीजेपी ने दिखावे का सहारा लिया।
वहीं, बीजेपी नेता रेखा गुप्ता का कहना है कि दिल्ली में छठ पूजा के लिए किए गए इंतज़ाम पूरी तरह सफल रहे और लाखों श्रद्धालुओं ने बिना किसी परेशानी के पूजा संपन्न की। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा कि हाथी घाट पर छठ परवैतिनों के साथ भगवान सूर्यदेव को सुबह का अर्घ्य अर्पित किया। सूर्यदेव से प्रार्थना है कि वे हर परिवार के जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का प्रकाश भरें, हर घर में शांति और हर हृदय में विश्वास की किरण जगाएं। छठी मइया की कृपा से दिल्ली का हर आंगन उजाले से भरता रहे और हमारी राजधानी यूं ही आस्था, स्वच्छता और संस्कृति की मिसाल बनती रहे। जय छठी मइया।







