Home » स्पोर्ट्स » Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन ने बांधे शुभमन गिल की तारीफों के पुल बताया- ‘अद्भुत खिलाड़ी…’

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन ने बांधे शुभमन गिल की तारीफों के पुल बताया- ‘अद्भुत खिलाड़ी…’

Amitabh Praises Shubman

Kaun Banega Crorepati 17: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है। देशभर में करोड़ों लोग इस खेल को दिल से पसंद करते हैं, और बॉलीवुड सितारे भी इससे अछूते नहीं हैं। हाल ही में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय खिलाड़ियों की सराहना करते हुए देखा गया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल की तारीफ में खूब बातें कहीं।

गिल की तारीफों के पुल बांधे

Kaun Banega Crorepati 17: आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की मेजबानी कर रहे हैं। सोमवार, 27 अक्टूबर को प्रसारित हुए एपिसोड में बिग बी के सामने बिहार से आए एक प्रतिभागी बैठे थे। शो के दौरान जब अमिताभ ने क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा, जिसका सही उत्तर शुभमन गिल था, तो इसके बाद उन्होंने गिल की तारीफों के पुल बांध दिए। प्रतियोगी को उत्तर ज्ञात नहीं था, इसलिए उन्होंने लाइफलाइन का सहारा लिया और अंततः सही उत्तर दिया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।

Amitabh Praises Shubman
                                                                  Amitabh Praises Shubman

शुभमन गिल प्रतिभाशाली खिलाड़ी

Kaun Banega Crorepati 17: क्रिकेटर की तारीफ करते हुए बिग बी ने कहा कि गिल बहुत कम उम्र में इतना शानदार खेल रहे हैं। उनके खेल में आत्मविश्वास और अनुशासन साफ झलकता है। ऐसे खिलाड़ी ही आने वाली पीढ़ी के लिए इंस्पिरेशन बनते हैं। गिल ने खुद को एक लीडर के रूप में साबित किया है, इसलिए उन्हें कप्तानी सौंपी गई है।

शुभमन गिल बने भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान

Kaun Banega Crorepati 17: शुभमन गिल को 2025 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंपी गई। इस तरह गिल अब दोनों फॉर्मेट के फुल-टाइम कप्तान बन चुके हैं।

ये भी पढ़े… Lucknow News: CM योगी ने किया जोड़ा साहिब यात्रा का स्वागत, कहा– ‘सिख गुरु हमारी संस्कृति और एकता के प्रतीक’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल