Balaghat Double Murder: बालाघाट के कटंगी नगर के वार्ड नंबर 02 में एक ही घर से पति-पत्नी के शव बरामद होने के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान रमेश हाके उम्र 65 वर्ष और उनकी पत्नी उम्र 58 वर्ष के रूप में बताई गई है। रमेश हाके सिंचाई विभाग (इरिगेशन डिपार्टमेंट) में बतौर ड्राइवर काम करते थे और हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे। दोनों पति पत्नी का गला काट कर हत्या की गई है।

स्थानीयों में बढ़ी चिंता, दोबारा हुई ऐसी वारदात
Balaghat Double Murder: जानकारी के मुताबिक, दोनों के गले को किसी धारदार हथियार से काटा गया हैं। घर के अंदर पत्नी का शव किचन और पति का शव कमरे से मिला है। खबर मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें, इस तरह की कटनी में यह दूसरी वारदात हुई है, 52 दिनों पहले भी एक डबल मर्डर का मामला सामने आ चुका है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है।
दूध वाले ने किया घटना का खुलासा
Balaghat Double Murder: बताया जा रहा है कि मृतकों के परिवार में उनके 2 बेटे है, जो नागपुर में रह कर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि सुबह के समय जब दूध वाला दूध देने आया तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद उसने पड़ोसी को इस बात की जानकारी दी, पड़ोसी ने अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए।
Read More: ट्रंप का बयान ममदानी पर: न्यूयॉर्क की राजनीति गरमाई







