WEATHER NEWS : देश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा, जबकि उत्तर और मध्य भारत में तापमान गिरने से ठंडक बढ़ जाएगी। बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र भले ही अब कमजोर पड़ गया हो, लेकिन इससे जुड़ा चक्रवाती सर्कुलेशन अभी भी सक्रिय है, जिसकी वजह से दक्षिण के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे।
दक्षिण भारत में बरसेंगे बादल
WEATHER NEWS : आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तर केरल तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो तमिलनाडु और कर्नाटक के इलाकों को प्रभावित कर रही है। इसके असर से तमिलनाडु में 8 नवंबर तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है।
केरल में 8 से 10 नवंबर तक बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। वहीं आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी 7 नवंबर को बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों को सुरक्षित रखें और खुले में रखे अनाज को ढककर रखें, ताकि नुकसान से बचा जा सके।गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
उत्तर भारत में ठंडी हवाओं की एंट्री
WEATHER NEWS : उधर, उत्तर भारत में धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी।पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है, जबकि मध्य भारत में अगले दो दिन में 2 से 4 डिग्री की कमी आएगी।गुजरात और पश्चिम भारत में भी 3 से 5 दिनों के भीतर तापमान में गिरावट की संभावना है। अब सुबह-शाम की ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी और लोगों को गरम कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगेगी।
हिमाचल में ठंड का कहर
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में तो सर्दी चरम पर पहुंच गई है। राज्य के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, केलोंग में तापमान -3.2 डिग्री, कुकुमसेरी में -2.1 डिग्री और कल्पा में -0.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
छाया रहेगा कोहरा
किन्नौर जिले के कल्पा में बर्फबारी भी हुई, जबकि सुंदरनगर में घना कोहरा और बिलासपुर में हल्का कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं, जिससे लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा।
अगले सात दिनों तक हिमाचल में शुष्क मौसम रहने की संभावना है, लेकिन तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ने वाली है।
Written by .. Sanjucta
ये भी पढ़े… DONALD TRUMP NEWS: पीएम मोदी का करते हैं सम्मान-राष्ट्रपति ट्रंप







