शुक्रवार का दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए खुशियों भरा रहा। फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर बेटे का जन्म हुआ है। इस खुशखबरी की जानकारी खुद इस जोड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों से शेयर की। पोस्ट में दोनों ने लिखा, “हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। प्यार और आभार के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं।”
पोस्ट सामने आते ही फैंस और सेलेब्रिटी दोस्तों ने ढेरों शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। हर तरफ से इस नए सफर के लिए प्यार और दुआएं मिल रही हैं।
शादी के 4 साल बाद खुशखबरी
यह जोड़ा दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधा था। शादी बेहद निजी तरीके से राजस्थान के एक खूबसूरत रिसॉर्ट में हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और कुछ करीबी लोग मौजूद थे। तब से लेकर अब तक दोनों की जोड़ी हमेशा चर्चा में रही है, कभी अपनी फिल्मों को लेकर, तो कभी अपनी खूबसूरत केमिस्ट्री के लिए…
सितंबर में किया था ऐलान
कुछ महीने पहले ही दोनों ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर यह बताया था कि वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। उस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति का हाथ थामे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आई थीं। कैप्शन में लिखा था, “हम जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं।” उस वक्त से ही सोशल मीडिया पर फैंस और दोस्तों के बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई थी।
कैसे शुरू हुई दोनों की कहानी
इन दोनों की मुलाकात एक मशहूर चैट शो के दौरान हुई थी, जहां बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। शो में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो किस एक्टर के साथ काम करना पसंद करेंगी, तो उन्होंने अपने होने वाले पार्टनर का नाम लिया था। बाद में जब ये बात उस एक्टर तक पहुंची, तो वो भी मुस्कुरा उठे। वहीं से दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर ये रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया।
कुछ समय बाद एक अवॉर्ड फंक्शन में दोनों की कैमिस्ट्री सबके सामने आई। एक्टर ने मजाकिया अंदाज में मंच पर शादी का प्रस्ताव रख दिया था, जिस पर वहां मौजूद दर्शक भी हंस पड़े थे। उसी वक्त से दोनों के रिश्ते की चर्चा हर तरफ फैल गई थी।
अब शुरू हुआ जिंदगी का नया सफर
अब चार साल बाद दोनों ने पेरेंटहुड की इस नई जिम्मेदारी को खुशी-खुशी अपनाया है। फैंस के लिए यह किसी उत्सव से कम नहीं। हर कोई उनकी इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहा है।
वर्क फ्रंट पर व्यस्त जोड़ी
फिल्मी करियर की बात करें तो एक्टर हाल ही में एक ऐतिहासिक किरदार पर बनी फिल्म में नज़र आए थे, जबकि एक्ट्रेस ने साउथ के एक जाने-माने कलाकार के साथ अपनी पिछली फिल्म में काम किया था। दोनों ही अब अपनी-अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन फिलहाल उनकी पूरी दुनिया उनके नन्हे मेहमान के इर्द-गिर्द घूम रही है।
Read More: सर्दियों में फटती त्वचा का राज, जानें आखिर क्यों सूख जाती है स्किन?







