Sanjay Khan: नई दिल्ली, आज हम आपको एक ऐसे सितारे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई सालों से ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर है। जिन्होंने अपने समय में एक से बढ़कर एक बेहतरीन किरदार निभाए और फिर गुमनामी की जिंदगी जीने लगे। इनका नाम है एक्टर और डायरेक्टर संजय खान, फिल्मी दुनिया से इतने समय तक दूर रहने के बावजूद वे अपने बिजनेस के दम पर ऐशो-आराम की जिंदगी बीता रहे है।

फिल्मी दुनिया से दूर लेकिन बिजनेस में छाए
Sanjay Khan: अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर संजय खान ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया। आखरी बार 2003 में आए टेलीविजन शो महारथी कर्ण में हमें उनका निर्देशन देखने को मिला। बेंगलुरु के एक मुस्लिम परिवार में संजय खान का जन्म हुआ उनके पिता अफगानी थे एवं माता पारसी थी। संजय के पिता एक बिजनेसमैन थे। अपने पिता को देख उन्होंने भी अपने बिजनेस की शुरुआत की कहा जाता है कि पहले उन्होंने 1980 में मध्य पूर्वी देशों में चावल एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू किया था।
यही नहीं साल 1997 में उन्होंने बेंगलुरु में एक होटल और स्पा लॉन्च किया था। जिसका इंटीरियर उनकी पत्नी जरीन खान द्वारा किया गया था। इस गोल्डन पाम्स होटल और स्पा पर उनका 2010 तक मालिकाना हक रहा। इसी के साथ एक रियल एस्टेट की भी शुरुआत की।
एक्टिंग और डायरेक्टिंग
Sanjay Khan: संजय खान ने अपने एक्टिंग करियर में ‘टार्जन गोज टू इंडिया’, ‘दोस्ती’, ‘हकीकत’, ‘दस लाख’, ‘दिल ने पुकारा’, ‘इंताक्वाम’, ‘मेला’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं डायरेक्टिंग की बात करें तो उन्होंने ‘महारथी कर्ण’, ‘1857 क्रांति’, ‘जय महाभारत’, ‘जय हनुमान’, ‘द ग्रेट मराठा’ जैसे टीवी शोज को डायरेक्ट कर चुके है।
Read More: माही विज की टीवी पर वापसी: 9 साल बाद छोटे पर्दे पर फिर दिखेगी नकुशा का नया अवतार







