MP NEWS : किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों के हित और उनके कल्याण के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं।
भावांतर योजना लागू की गई
MP NEWS : प्रदेश सरकार किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पूरा लाभ दिलाने के उद्देश्य से भावांतर योजना लागू की गई है।
4033 रुपये प्रति क्विंटल रेट जारी
MP NEWS : कंषाना ने बताया कि भावांतर योजना 2025 अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए 8 नवम्बर को 4033 रुपये प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह दर उन किसानों पर लागू होगी जिन्होंने अपनी उपज को मंडी प्रांगणों में विक्रय किया है। इस मॉडल रेट के आधार पर किसानों को भावांतर राशि का भुगतान किया जाएगा।
9 लाख ज्यादा से कृषक योजना में पंजीकृत
MP NEWS : उन्होंने कहा कि योजना को लेकर किसानों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 9 लाख 36 हजार 352 कृषक योजना में पंजीकृत हो चुके हैं। योजना प्रारंभ से प्रदेश की 243 मंडियों और उपमंडियों में 1 लाख 44 हजार 180 किसानों ने कुल 24 लाख 67 हजार 100 क्विंटल सोयाबीन का विक्रय किया है। गंजबासौदा, देवास, उज्जैन, इंदौर और आगर की मंडियों में सर्वाधिक आवक दर्ज की गई है।
अतिरिक्त 1300 रुपये प्रति क्विंटल राशि
MP NEWS : कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देगी। सोयाबीन उत्पादक किसानों को एमएसपी के अतिरिक्त 1300 रुपये प्रति क्विंटल की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी, जिसका वितरण 13 नवम्बर से किया जाएगा।
किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण
MP NEWS : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्यरत है। किसान हितैषी योजनाओं से प्रदेश सशक्त भारत- सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
ये भी पढ़े .. MP NEWS : पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर में भारतीय अर्थव्यवस्था और राजनीति पर चर्चा







