BIHAR ELECTION: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल के नतीजों पर जहां सत्ता पक्ष में खुशी है, वहीं विपक्ष ने इसे “भ्रम फैलाने की कोशिश” बताया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और “एग्जिट पोल नहीं, असली जनादेश तेजस्वी यादव के पक्ष में जाएगा।”
“एग्जिट पोल जनता का मूड नहीं दिखाते”
BIHAR ELECTION: मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े वास्तविक स्थिति को नहीं दर्शाते। उन्होंने कहा, “कई बार एग्जिट पोल जनता के मूड को गलत पढ़ लेते हैं। इस बार भी ऐसा ही होगा। 14 नवंबर को जब मतगणना होगी, तो सच्चाई सामने आ जाएगी और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।” राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि “बिहार की जनता ने बेरोजगारी, महंगाई और बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ वोट दिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब जनता निराश हो चुकी है।”
“तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा”
BIHAR ELECTION: राजद प्रवक्ता ने दावा किया कि पूरे बिहार में युवा, किसान और गरीब तबका तेजस्वी यादव के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि “जनता ने तेजस्वी यादव के राजतिलक की तैयारी कर ली है। महागठबंधन की जीत सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की जीत होगी।”
केंद्र सरकार से जवाब की मांग
BIHAR ELECTION: दिल्ली ब्लास्ट पर पूछे गए सवाल पर तिवारी ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर “कहां चूक हुई”। उन्होंने कहा, “जब दिल्ली और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है, तब इस तरह की घटना देश की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जांच एजेंसियों को जल्द सच्चाई सामने लानी चाहिए।”
कांग्रेस संकट पर बोले ‘आंतरिक मामला’
BIHAR ELECTION: कांग्रेस नेता शकील अहमद के इस्तीफे पर तिवारी ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल एकजुट हैं और जनता के मुद्दों पर साथ खड़े हैं।
“14 नवंबर को बदल जाएगा समीकरण”
BIHAR ELECTION: राजद प्रवक्ता ने कहा कि एग्जिट पोल के रुझान वास्तविक नहीं हैं और जनता 14 नवंबर को चौंकाने वाला जनादेश देगी। उन्होंने कहा कि “एनडीए को इस बार करारा झटका लगेगा, और बिहार में नई राजनीतिक सुबह की शुरुआत होगी।”
ये भी पढ़े.. Bihar Election Exit Poll: एग्जिट पोल्स में NDA की ‘प्रचंड जीत’, समझे क्या बन रहे राजनीतिक समीकरण?







