Gujarat News: गुजरात के प्रभास पाटण इलाके में प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे मेगा डिमोलिशन ड्राइव के दौरान बुधवार को तनावपूर्ण स्थिति बन गई। यहां सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई के बीच एक दरगाह को हटाने को लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान
जानकारी के अनुसार, गिर सोमनाथ प्रशासन लंबे समय से अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसी क्रम में 10 नवंबर को प्रभास पाटण पुलिस स्टेशन क्षेत्र के शंख सर्कल के पास, सोमनाथ मंदिर के नजदीक स्थित 11 अवैध संपत्तियों जिनमें कुछ दुकानें, मकान और एक धार्मिक स्थल शामिल थे को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। ज्यादातर कब्जे हटाए जाने के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम जब हजरत रंगीलाशाह दरगाह को हटाने पहुँची, तो बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे सहित कुछ लोग वहाँ इकट्ठा हो गए। पुलिस के समझाने के बावजूद भीड़ ने विरोध शुरू कर दिया और बाद में पुलिस पर पथराव कर दिया।
Gujarat News: हेड कांस्टेबल हुआ घायल
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया और तीन टीयर गैस के गोले छोड़े, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। इस दौरान प्रभास पाटण पुलिस स्टेशन के पीआई एम.वी. पटेल और सर्विलांस स्क्वॉड के हेड कांस्टेबल कुलदीपसिंह परमार घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान शुरू की और मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार, करीब 80 से 100 लोगों ने पथराव में हिस्सा लिया था।
Gujarat News: 17 नामजद, 100 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
डिप्टी मामलतदार रणजीतसिंह खेर की शिकायत पर प्रभास पाटण पुलिस स्टेशन में 17 नामजद आरोपियों सहित लगभग 100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएँ 189(2), 189(3), 189(5), 190, 191(2), 195(1), 125, 121(1) और गुजरात पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपियों में रफीक गढ़िया, शबाना हारुन मोठिया, रजिया हुसैन कालवात, साकील उर्फ भूरो, गुलाम साबिर डॉक्टर, राजुशा हिनफशा बानवा, शकील उर्फ गली कालवात, ओबामा, नदीम कालवाणिया, अयूब बदाम, रफीक उर्फ बोदु, सब्बीर मौलाना, सुफियान कालवाणिया, मयुद्दीन हनीफ आमद महमद महिडा, सब्बीर इकबाल और सब्बीर हारुन के नाम शामिल हैं।
फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस की अतिरिक्त टीमें इलाके में तैनात की गई हैं। प्रशासन ने कहा है कि डिमोलिशन ड्राइव जारी रहेगी और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: बुर्का गैंग हावी, स्याही मिटाकर ओसामा को जिताने पहुंची खातून..







