Harshali malhotra news: बॉलीवुड फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का मासूम किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब एक दशक बाद फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। बच्ची के रूप में उनकी मासूमियत ने दर्शकों पर जो गहरी छाप छोड़ी थी, वह आज भी लोगों को याद है।
हर्षाली का तेलुगू डेब्यू
हर्षाली मल्होत्रा जल्द ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। वह नंदमुरी बालकृष्ण की सुपरहिट फिल्म ‘अखंडा’ के सीक्वल ‘अखंडा 2: थांडवम’ में अहम भूमिका निभाती दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन बोयापति श्रीनु ने किया है। कुछ महीनों पहले हर्षाली ने फिल्म से अपना फर्स्ट-लुक पोस्टर साझा किया था, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया। ‘अखंडा 2’ की नई रिलीज डेट 5 दिसंबर तय की गई है।
Harshali malhotra news: किरदार ‘जननी’ और हर्षाली का इमोशनल नोट
हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर अपने कमबैक की आधिकारिक पुष्टि की थी। फिल्म में वह ‘जननी’ नाम का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने लिखा कि मुन्नी का रोल उनके दिल का हिस्सा है और दर्शकों का प्यार ही उन्हें दोबारा फिल्मी दुनिया में लौटने की प्रेरणा देता है। वह लंबे समय से मेहनत कर रही थीं ताकि उनकी वापसी पहले से ज्यादा मजबूत दिखे।
लॉन्च इवेंट में हर्षाली की सादगी ने जीता दिल
‘अखंडा 2’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। मुंबई में हुए लॉन्च इवेंट में फिल्म का पहला गाना ‘द थांडवम’ रिलीज किया गया। सुपरस्टार बालकृष्ण की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। इस दौरान हर्षाली बेहद सादगी भरे अंदाज़ में दिखीं और फैंस ने उनकी खूबसूरती और ग्रेस की जमकर सराहना की।
यह भी पढ़ें: Dhirendra shastri: सिंगर स्वाति मिश्रा हुई बाबा बागेश्वर की सनातन पदयात्रा शामिल







