Gorakhpur News: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अनुभाग गोरखपुर ने वर्ष 2025 में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और उनके खोए या चोरी हुए मोबाइल फ़ोन की बरामदगी के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। रेलवे में बढ़ती भीड़ और यात्रियों की शिकायतों को देखते हुए जीआरपी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अब तक कुल 1570 मोबाइल फ़ोन बरामद किए जा चुके हैं। यह उपलब्धि पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है और यह दर्शाती है कि जीआरपी ने तकनीकी संसाधनों और सतर्कता के साथ काम करते हुए यात्रियों का भरोसा मजबूत किया है।
मामले में तेज़ी से कार्रवाई की गई सुनिश्चित
जीआरपी के इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक रेलवे, गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र (IPS) कर रहे हैं, जिनके निर्देशन में चोरी और गुमशुदगी से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। अभियान के सफल संचालन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विनोद कुमार सिंह की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही है, जिन्होंने टीम को लगातार मॉनिटर किया और हर मामले में तेज़ी से कार्रवाई सुनिश्चित कराई।
Gorakhpur News: 55 लाख रुपये आंकी जा रही कीमत
पिछले दो महीनों में जीआरपी ने बरामद किए गए 248 मोबाइल फ़ोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे, जिससे यात्रियों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी बढ़ा है। इन मोबाइलों की अनुमानित कुल कीमत लगभग 55 लाख रुपये आंकी गई है। बरामद मोबाइलों में अधिकतर की कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच रही, जबकि कुछ हाई-एंड मोबाइल फोन की कीमत 80,000 रुपये तक पहुँची।
मोबाइल बरामदगी में इस बड़ी सफलता का श्रेय उन्नत तकनीक, सीसीटीवी फुटेज, साइबर ट्रैकिंग और जीआरपी कर्मियों की सतर्कता को जाता है। टीम ने रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों, यात्री गाड़ियों और संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखकर चोरी से जुड़े कई मामलों का खुलासा किया। इसके साथ ही, यात्रियों द्वारा की गई ऑनलाइन शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।
Report By: जय प्रकाश
ये भी पढ़े… Meerut News: न्याय की भीख मांगता किसान, SDM मैडम के पैर में गिर गया, जानें क्या है मामला…







