ख़बर का असर

Home » स्पोर्ट्स » Smriti Mandhana’s Father Health: स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की तबीयत अचानक बिगड़ी

Smriti Mandhana’s Father Health: स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की तबीयत अचानक बिगड़ी

Smriti Mandhana Father Health के कारण टली शादी की जानकारी

Smriti Mandhana: आज 23 नवंबर को इंदौर में भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की शादी होने वाली थी, जो के अब ताल गई है। दरअसल, स्मृति के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई जिस वजह से शादी को टाला गया है। इसकी पुष्टि मंधाना के प्रबंधक तुहिन मिश्रा द्वारा की गई है।

Smriti Mandhana Father Health के कारण टली शादी की जानकारी
Smriti Mandhana Father Health के कारण टली शादी की जानकारी

अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी

तुहिन मिश्रा ने मीडिया को बताया कि, “सुबह में जब स्मृति मंधाना के पिता नाश्ता कर रहे थे उसी समय उनकी तबियत खराब होने लगी थी। हमने थोड़ी देर इंतजार किया कि शायद सामान्य वे सामान्य हो जाएं। लेकिन, सुधार न होता देख उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। स्मृति मंधाना, जो अपने पिता के काफी करीब हैं, उन्होंने फैसला लिया है कि शादी, जो आज होने वाली थी, वो अनिश्चिति काल के लिए टाल दी गई है।”

Smriti Mandhana Father Health के कारण टली शादी की जानकारी
Smriti Mandhana Father Health के कारण टली शादी की जानकारी

Smriti Mandhana: पिता की सेहत सुधरने पर तय होगी शादी की नई तारीख

पलाश मच्छल संग स्मृति मंधाना की शादी आज शाम 4 बजे सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में होने वाली थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी अभी सांगली में ही मौजूद है। काफी दिनों से शादी की रस्में चल रही थी जिनके क्लिप सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे है। अब सभी मेहमानों को वापस भेज दिया गया है। जैसे ही स्मृति के पिता की तबियत ठीक होती है, शादी की तारीख को दुबारा तय किया जाएगा।

Read More: Adah sharma: अदा शर्मा की ‘पाती’ को क्या हुआ? अचानक आई दुखद खबर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल