ख़बर का असर

Home » स्वास्थ्य » Benefits of Cardamom: कई समस्याओं का प्राकृतिक इलाज, इलायची-गले की खराश से मुंह के चले तक राहत

Benefits of Cardamom: कई समस्याओं का प्राकृतिक इलाज, इलायची-गले की खराश से मुंह के चले तक राहत

Benefits of Cardamom

Benefits of Cardamom: हमारे घर में रखी हुई छोटी सी इलायची सिर्फ खाने में स्वाद नहीं बढ़ती, बल्कि हमारे शरीर का भी बहुत ख्याल रखती है। आयुष मंत्रालय और आयुर्वेद भी इसकी गुणों को मानते हैं। कई बार हमारे दैनिक जीवन में शरीर से संबंधित छोटी-छोटी परेशानियां होती हैं- जैसे गले में खराश, पेट में जलन, मुंह में छाले और हम तुरंत दवा ढूंढने लगते हैं। लेकिन अक्सर रहता इसी इलायची में छिपी होती है, जो हमारे घर की रसोई में पड़ी होती है।

Benefits of Cardamom: छोटी इलायची के बड़े चमत्कारी इलाज

Benefits of Cardamom: इलायची के दानों की प्राकृतिक औषधीय
इलायची के दानों की प्राकृतिक औषधीय

पाचन ताकत बढ़ती है:
इलायची दिखने में छोटी पर बहुत असरदार होती है। खाना खाने के बाद अगर पेट भारी लग रहा हो या पेट में जलन हो रही हो, तो एक इलायची चबाना बहुत फायदेमंद है। यह पेट में बनने वाली हाइपर एसिड को शांत करती है, और खट्टी डेकारों को रोकती हैं।

सीने की जलन, गले की खराश में रहत:
कई बार खाना खाने के बाद सीने में अधिक जलन होने लगती है। इलायची चबाने से सीने का जलन कम होता है और राहत भी मिलता है। जब आवाज बैठ जाए या गला दर्द करें, तो एक से दो इलायची धीरे-धीरे चबाने से उसका रस गले तक पहुंचता है, और कुछ ही मिनटों में आराम मिलने लगता है। यह खांसी में भी राहत देती है।

इलायची के दानों की प्राकृतिक औषधीय
इलायची के दानों की प्राकृतिक औषधीय

मुंह के छाले ठीक करने, हिचकी रोकने में असरदार
यदि मुंह में छाले हो जाए तो खाना खाना बहुत मुश्किल हो जाता है। राहत के लिए इलायची को मिश्री के साथ चबाने से दर्द कम हो जाता है, और छाले जल्दी भरने लगते हैं। हिचकी अगर जायदा होने लगे तो हम परेशान हो जाया करते हैंI इलायची कारगर होती हैI इलायची का पाउडर शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता हैI

मुंह को साफ और ताजा रखती है
इलायची मुंह में बैक्टीरिया को खत्म करती है, और मुंह से बदबू को दूर करती है। दांत को स्वस्थ और भोजन के बाद ताजगी बरकरार रखती है। इलायची शरीर में जमा सुजन को कम करती है और संक्रमण से बचती है। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है और शरीर को अंदर से साफ रखती है।

Written By-Palak kumari

यह भी पढ़ें: Antibiotic Foods: रसोईघर के 5 शक्तिशाली प्राकृतिक उपचार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल