Rajashthan news: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेहाड़ा थाना पुलिस ने भूत-प्रेत का डर दिखाकर एक ही परिवार से करीब 10 लाख 10 हजार 840 रुपये की ठगी करने वाले फर्जी बंगाली बाबा को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा 28 अक्टूबर 2025 को हुआ, जब सिहोड़ निवासी पीड़ित राजेश सोनी ने मेहाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिवादी के अनुसार, कुछ समय पहले एक व्यक्ति बर्तन बेचने के बहाने उनके घर आया था। उसी दौरान उसने राजेश के बड़े भाई नरहरी को देखकर दावा किया कि उन पर भूत-प्रेत का साया है। आरोपी ने परिवार को झांसे में लेते हुए कहा कि बंगाल के एक सिद्ध महाराज इस समस्या का इलाज कर सकते हैं और उसकी पत्नी को भी ऐसे ही ठीक किया गया था। इसके बाद तथाकथित बंगाली महाराज शिवकांत शर्मा उनके घर पहुंचा और दावा किया कि पूरे घर पर तांत्रिक क्रिया की गई है, जिसे दूर करने के लिए विशेष अनुष्ठान जरूरी है।
Rajashthan news: तांत्रिक क्रिया के नाम पर लाखों की ठगी
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने तंत्र-मंत्र और सम्मोहन के जरिए पीड़ित परिवार और उनके रिश्तेदारों को अपने प्रभाव में ले लिया। अनिष्ट होने का भय दिखाकर अलग-अलग अनुष्ठानों के नाम पर उनसे करीब 10 लाख 10 हजार 840 रुपये वसूल लिए गए।
Rajashthan news: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों, निजामपुर, नांगलचौधरी, पावटा, शाहपुरा, कोटपूतली, दौसा, लालसोट और सवाई माधोपुर में लगातार दबिश दी। तकनीकी साक्ष्यों और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आखिरकार मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मौजा पिपराही स्थित बालाजी मंदिर परिसर से आरोपी शिवकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से ठगी गई रकम की बरामदगी को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंसा के बीच दिल्ली में बड़ा फैसला, हाई कमीशन की सेवाएं स्थगित







