School Closure: दिसंबर माह जैसे-जैसे गुजर रहा है इसके साथ ही ठंड और सुबह का कोहरा भी बढ़ता जा रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसमें आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के साथ सभी शिक्षा परिषद शामिल है। उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है, उनकी सुरक्षा सबसे पहले है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए ।

शासन और प्रशासन को किया सतर्क
इसी के साथ मुख्यमंत्री द्वारा शासन और प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्हें खुद मैदान में जाकर हालात की वास्तविक स्थिति को देखें और जायजा लेने के लिए कहां गया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि इस कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए हर जिले में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। राज्य सरकार शीतलहर के कारण लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। उनकी पूरी कोशिश है कि भीषण सर्दी के दौरान कोई भी गरीब अथवा जरूरतमंद व्यक्ति किसी तरह की परेशानी का सामना न करे।
School Closure: रैन बसेरों में पूरी सुविधा
यूपी सीएम आदित्यनाथ द्वारा कहा गया है कि सरकार ने कंबल बांटने, रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था के लिए सभी जिलों को पर्याप्त धन पहले से ही दिया जा चुका है। गोरखपुर शहर में दो रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि रैन बसेरों में बिस्तर, कंबल, साफ-सफाई और बेसहारा लोगों के लिए सही भोजन के साथ-साथ सभी जरूरी सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

सीएम ने मीडिया से साझा की जानकारी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस कड़ाके की ठंड को ध्यान ने रखते हुए जिलाधिकारियों को जरूरत पड़ने पर स्कूल बंद करने और छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दिया भी दे दिया गया है। यदि हालात बहुत खराब हों तो ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।







