Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए घुसपैठ के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक घुसपैठ है और भाजपा सरकार बनते ही इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घुसपैठ पश्चिम बंगाल के लिए बड़ी चुनौती
पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठ लगातार बढ़ रही है, जिससे राज्य की सामाजिक संरचना पर गंभीर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई विकसित देश भी घुसपैठ की समस्या से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं, इसलिए बंगाल में भी इस पर कठोर कार्रवाई जरूरी है।
Narendra Modi: जनसंख्या संतुलन बिगड़ने का आरोप
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के कई क्षेत्रों, खासकर मालदा और मुर्शिदाबाद में आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि स्थानीय लोग उन्हें बताते हैं कि कई जगहों पर भाषा और बोलचाल तक बदलने लगी है और घुसपैठियों की बढ़ती संख्या के कारण तनाव और दंगे जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
जनता से गठजोड़ तोड़ने की अपील
पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि घुसपैठियों और सत्ताधारी दल के बीच कथित गठजोड़ को तोड़ना जरूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठ और घुसपैठियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
Narendra Modi: शरणार्थियों को सुरक्षा का भरोसा
प्रधानमंत्री ने कहा कि पड़ोसी देशों में धार्मिक उत्पीड़न से बचकर आए मतुआ और नामशूद्र समुदाय के शरणार्थियों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएए के माध्यम से सरकार ने उन्हें सुरक्षा दी है और भविष्य में भाजपा सरकार उनके विकास कार्यों को और गति देगी।
ये भी पढ़ें…बेंगलुरु में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की रिश्वत लेते एक्साइज अफसर गिरफ्तार







