Up news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम योगी ने काशी के आर्थिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास को लेकर अहम जानकारी साझा की। सीएम योगी ने बताया कि काशी ने देश की अर्थव्यवस्था में करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि पहले काशी में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या 5 हजार से 25 हजार के बीच रहती थी, जो अब बढ़कर 1.25 लाख से 1.50 लाख तक पहुंच गई है।
काशी अविनाशी है : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी केवल एक शहर नहीं बल्कि भारत की आस्था और संस्कृति का केंद्र है। उन्होंने कहा, “काशी अविनाशी है। हर भारतवासी के मन में काशी के लिए गहरी श्रद्धा है, लेकिन आज़ादी के बाद लंबे समय तक काशी को वह सम्मान और विकास नहीं मिल सका जिसकी वह हकदार थी। बीते 11 से 11.5 वर्षों में काशी ने अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है।”
Up news: पीएम मोदी के विजन से बदली काशी की तस्वीर
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना करते हुए कहा कि काशी का सांसद खुद देश का प्रधानमंत्री होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने शुरू से ही काशी की प्राचीन पहचान को सुरक्षित रखते हुए आधुनिक स्वरूप देने पर ज़ोर दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते वर्षों में काशी के लिए 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत की गईं, जिनमें से 36 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि बाकी परियोजनाएं तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं।
पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती
Up news: सीएम योगी के मुताबिक, काशी विश्वनाथ धाम के विकास के बाद न केवल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है, बल्कि इससे स्थानीय रोजगार, पर्यटन और व्यापार को भी बड़ा लाभ मिला है। काशी आज आध्यात्मिक आस्था के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी मजबूत केंद्र बन चुकी है।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की रिश्वत लेते एक्साइज अफसर गिरफ्तार







