ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » एनसीआर में प्रदूषण पर पड़ेगी बारिश की मार, 23 जनवरी से सुधरेगी हवा की सेहत

एनसीआर में प्रदूषण पर पड़ेगी बारिश की मार, 23 जनवरी से सुधरेगी हवा की सेहत

एनसीआर को प्रदूषण से राहत

NCR Pollution: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में प्रदूषण से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार होने की संभावना है।

बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। इससे हवा में मौजूद प्रदूषक कण साफ होने में मदद मिलेगी। विभाग के अनुमान के मुताबिक 23 जनवरी को अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि इस दिन सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग समय पर बारिश हो सकती है। इसके साथ आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। चेतावनी में साफ किया गया है कि पूरे दिन मौसम खराब बना रह सकता है।

NCR Pollution: एनसीआर को प्रदूषण से राहत
एनसीआर को प्रदूषण से राहत

NCR Pollution: कोहरे और ठंड का असर

24 जनवरी को मौसम में आए बदलाव के बाद ठंड और बढ़ सकती है। इस दिन अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। साथ ही मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई गई है।

21 और 22 जनवरी को भी एनसीआर में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि इन दिनों किसी विशेष चेतावनी की जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल एनसीआर की हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। नोएडा के सेक्टर-1 में एक्यूआई 352, सेक्टर-116 में 341, सेक्टर-125 में 328 और सेक्टर-62 में 322 दर्ज किया गया है।

अब भी खराब बनी हवा

दिल्ली की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। रोहिणी में एक्यूआई 387, जहांगीरपुरी में 391, आरके पुरम में 375, पंजाबी बाग में 370, पुसा में 368, पटपड़गंज में 365 और आईटीओ में 366 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक्यूआई 423 तक पहुंच गया है, जो बेहद गंभीर स्तर माना जाता है। वसुंधरा में 381, इंदिरापुरम में 341 और संजय नगर में 319 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

विशेषज्ञों की सतर्कता सलाह

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश और तेज हवाओं के कारण प्रदूषण में कमी जरूर आएगी, लेकिन इसके बाद अगले 2 से 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने, खुले में कम समय बिताने और ठंड से बचाव के जरूरी उपाय अपनाने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें…मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा मना रहे स्थापना दिवस, पीएम मोदी और अमित शाह का संदेश

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल