Gunnaur Bank Dispute: गुन्नौर में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की शाखा प्रतिनिधि पद के नामांकन के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों के बीच विवाद हुआ, जिससे वहां की सियासत गरमा गई है।
नामांकन जांच में निष्पक्षता
मंगलवार को सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव के पुत्र अखिलेश यादव के साथ मारपीट की घटना के विरोध में बुधवार को विधायक सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। वहीं, उनके विरोध में दो भाजपा प्रत्याशी, योगेंद्र और ममता भी हैं।
Gunnaur Bank Dispute: सुरक्षा बलों की मौजूदगी
सपा विधायक ने जोर देकर कहा कि उनके नामांकन की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए और इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी या घपलेबाजी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा और उनके समर्थकों पर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति पर निगरानी रख रही है।
ये भी पढ़ें…मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा मना रहे स्थापना दिवस, पीएम मोदी और अमित शाह का संदेश







