Siliguri Rescue: सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास नेताजी मोड़ के करीब बने एक कुएँ में आज सुबह एक व्यक्ति अचानक गिर गया। कुएँ से आवाज़ें सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने सिलीगुड़ी दमकल विभाग को सूचना दी।

दमकल विभाग की कार्रवाई
जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस भी मौके पर आ गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से दमकल कर्मियों और पुलिस ने मिलकर उस व्यक्ति को सुरक्षित कुएँ से बाहर निकाला।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यक्ति कुएँ में कैसे गिरा। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाहर निकालने के तुरंत बाद दमकल कर्मियों ने उसे टोटो वाहन के जरिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा।

Siliguri Rescue: पुलिस कर रही जांच
दमकल विभाग और पुलिस के अनुसार, फिलहाल व्यक्ति का इलाज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चल रहा है। उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पहचान के लिए उसकी तस्वीर अलग-अलग थानों में भेजी गई है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं उसके लापता होने की कोई शिकायत पहले से दर्ज तो नहीं है।
Report By: Pijush
ये भी पढ़ें…मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा मना रहे स्थापना दिवस, पीएम मोदी और अमित शाह का संदेश







