Maharashtra news: महाराष्ट्र के लातूर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के बाद एक महिला ने अपनी ही मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना लातूर के श्यामनगर इलाके की है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पति के देर से घर लौटने पर हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय महिला का अपने 34 साल के पति से घर देर से आने को लेकर झगड़ा हुआ था। पति दिहाड़ी मजदूर है और रविवार देर रात घर लौटा था। इसी विवाद के दौरान महिला गुस्से में आ गई।
Maharashtra news: धारदार चाकू से बेटी पर किया जानलेवा हमला
झगड़े के बाद महिला ने कथित तौर पर धारदार चाकू उठाया और अपनी ही बेटी पर हमला कर दिया। बच्ची के चेहरे, छाती, पेट, कमर और सिर समेत शरीर के कई हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता को बच्ची को अस्पताल ले जाने का मौका तक नहीं मिल सका।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार, जांच जारी
Maharashtra news: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जनरेशन Z के आंदोलन के बाद सत्ता की जंग, 4 पूर्व प्रधानमंत्री मैदान में







