Arun govil: अभिनेता से सांसद बने अरुण गोविल ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े छोटे कलाकारों, सहायक अभिनेताओं और टेक्नीशियनों की समस्याओं पर ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।
मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठे इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दे
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और सिने आर्टिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट (CAWT) की ओर से मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण गोविल ने कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री को अधिक समावेशी, सुरक्षित और कर्मचारी-अनुकूल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि छोटे कलाकारों और टेक्नीशियनों की आवाज संसद तक पहुंचाने का उनका प्रयास जारी है।
Arun govil: प्रधानमंत्री और मंत्रियों का जताया आभार
अरुण गोविल ने कहा,
“मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया का दिल से धन्यवाद देता हूं। संसद में फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं को उठाने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस पर गंभीरता से ध्यान दिया। मैं इन मुद्दों पर लगातार फॉलोअप कर रहा हूं।”
Arun govil: कार्यक्रम में अरुण गोविल हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान अरुण गोविल को विशेष सम्मान भी दिया गया। 2024 में लोकसभा सांसद बनने के बाद से वह भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े श्रमिकों और कलाकारों के हितों के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
सुरक्षा और भुगतान पर उठी चिंता
एफडब्ल्यूआईसीई अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि काम के घंटे, स्वास्थ्य-सुरक्षा और समय पर भुगतान जैसे मुद्दों का समाधान जल्द निकलेगा। CINTAA अध्यक्ष पूनम ढिल्लों ने कहा कि टॉप स्टार्स को छोड़कर अधिकांश छोटे कलाकारों और टेक्नीशियनों को भुगतान में देरी, अनिश्चित काम के घंटे और असुरक्षा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से सख्त दिशानिर्देश और पेनल्टी सिस्टम लागू करने की मांग की।
एक मंच पर अपनी बात रखने का मिला अवसर
अभिनेत्री उपासना सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से कलाकारों और टेक्नीशियनों को एक मंच मिलता है, जहां वे अपनी बात खुलकर रख सकते हैं।
इंडस्ट्री की दिशा में सकारात्मक पहल
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने बताया कि बैठक में इंडस्ट्री से जुड़े कई अहम सवालों और चिंताओं पर चर्चा हुई और अरुण गोविल ने सभी मुद्दों पर विस्तार से जवाब दिया। इस कार्यक्रम के जरिए यह संदेश दिया गया कि फिल्म इंडस्ट्री के हर वर्ग के वर्कर्स के अधिकार और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार और जनप्रतिनिधि मिलकर काम कर रहे हैं।
यह भी पढे़ : इंडिगो ने 717 स्लॉट्स किए सरेंडर, देशभर में कम होंगी फ्लाइट्स के विकल्प







