Bangal News: मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर निर्माण के एक सक्रिय अड्डे का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने पांच नशा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और मौके से दो किलो 400 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की, जिसकी बाजार कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
बागान में चल रहा था नशा निर्माण का धंधा
पुलिस के अनुसार, कालियाचक के शेरशाही इलाके के महेशपुर नयाग्राम स्थित एक आम और लीची के बागान में रात के अंधेरे में ब्राउन शुगर तैयार की जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अचानक छापा मारा। कार्रवाई के दौरान शेरशाही निवासी मोहम्मद तसलीम शेख, अब्दुल्ला शेख, राजीव शेख, मोहम्मद ताजेल शेख और इमामजाईगीर निवासी मुरसेलिम शेख को गिरफ्तार किया गया।
Bangal News: 2.400 किलो ब्राउन शुगर और उपकरण जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कंटेनर सहित कुल 2 किलो 400 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को उनके संबंध में अहम सुराग मिले हैं और उनकी तलाश जारी है।
पिछले दो महीनों में 90 से अधिक तस्कर गिरफ्तार
मालदा के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बंद्योपाध्याय ने बताया कि मणिपुर, झारखंड और बिहार से कच्चा माल लाकर कालियाचक के विभिन्न इलाकों में ब्राउन शुगर तैयार की जा रही थी। पिछले दो महीनों में पुलिस 90 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है और 40 किलो से अधिक नशा जब्त किया गया है। उन्होंने साफ कहा कि नशा कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें… मेखलीगंज में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार; इलाके में उग्र प्रदर्शन







