Ajit pawar’s plan crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह एक विमान हादसे में निधन हो गया। सुबह करीब 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में अजित पवार के साथ उनके सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई।
हादसे के वक्त टीवी देख रही थीं मां आशा
जिस समय यह दर्दनाक हादसा हुआ, उस वक्त अजित पवार की मां आशा पवार बारामती स्थित अपने फार्महाउस में टीवी देख रही थीं। फार्महाउस के मैनेजर संपत धायगुडे ने बताया कि टीवी पर खबर चलते देख आशा ताई ने सवाल किया “क्या दादा का एक्सीडेंट हो गया?” बेटे की मौत की खबर मां तक न पहुंचे, इसके लिए फार्महाउस का टीवी केबल तुरंत काट दिया गया और उनका मोबाइल फोन भी फ्लाइट मोड पर डाल दिया गया। परिवार और स्टाफ उन्हें यही समझाते रहे कि कोई गंभीर बात नहीं हुई है।
Ajit pawar’s plan crash: जिद करके बेटे से मिलने निकलीं मां
मैनेजर संपत ने बताया कि आशा ताई को यह लग रहा था कि अजित पवार को शायद हल्की चोट आई होगी। इसी दौरान टीवी पर यह खबर आई कि अजित पवार को बारामती अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद आशा ताई किसी की बात नहीं मानते हुए फार्महाउस से बाहर निकल पड़ीं और कहने लगीं कि उन्हें अपने बेटे से मिलना है। आखिरकार अनिच्छा से उन्हें बारामती स्थित बंगले तक ले जाया गया।
Ajit pawar’s plan crash: चार दिन पहले मां से मिलने आए थे
मैनेजर के अनुसार, अजित पवार चार दिन पहले अपनी मां से मिलने फार्महाउस आए थे। शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे वे वहां पहुंचे और लगभग 15 मिनट तक मां से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने फार्म के मजदूरों से मुलाकात की और नए पेड़ लगाने के निर्देश दिए। बातचीत के बाद वे अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए थे।
महिला पायलट को लेकर पुरानी पोस्ट हुई वायरल
हादसे के बाद अजित पवार की जनवरी 2024 में की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रही है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था “जब हम हेलिकॉप्टर या प्लेन से यात्रा करते हैं और लैंडिंग बेहद स्मूद होती है, तो समझ जाना चाहिए कि पायलट एक महिला है।”
यह भी पढे़ : महिला कैप्टन के आखिरी शब्द ‘ओह शिट… ओह शिट’ जानिए अजित पवार के प्लेन क्रैश से पहले क्या – क्या हुआ







