Baramati plane crash: महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने त्वरित कदम उठाते हुए एयरपोर्ट पर एयर वॉरियर्स की एक समर्पित टीम तैनात की है। यह कार्रवाई स्थानीय नागरिक प्रशासन के अनुरोध पर की गई है, ताकि एयरपोर्ट पर हवाई संचालन सुरक्षित रूप से जारी रखा जा सके। गौरतलब है कि बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का निधन हो गया था। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गई।
एटीसी और मौसम सेवाओं की जिम्मेदारी संभाल रही वायुसेना
भारतीय वायुसेना ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट पर बुनियादी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और मौसम विज्ञान संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उसकी टीम मौके पर पहुंच गई है। वायुसेना के विशेषज्ञ एयर ट्रैफिक प्रबंधन में सहयोग कर रहे हैं, ताकि विमानों और हेलीकॉप्टरों की आवाजाही सुरक्षित बनी रहे।वायुसेना के अनुसार, यह त्वरित सहायता आपात परिस्थितियों में राष्ट्रीय सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जरूरत पड़ने पर नागरिक प्रशासन को आगे भी हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
Baramati plane crash: परिजनों और नेताओं की आवाजाही बढ़ी
हादसे के बाद अजित पवार के परिवार के सदस्य, वरिष्ठ नेता और सरकार से जुड़े कई अहम लोग बारामती एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। इसके चलते एयरपोर्ट पर विमानों और हेलीकॉप्टरों की आवाजाही में इजाफा हुआ है। ऐसे में वायुसेना द्वारा प्रदान की जा रही तकनीकी और संचालन संबंधी सहायता को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Baramati plane crash: हादसे की जांच जारी, अंतिम संस्कार की तैयारी
विमान हादसे के कारणों की जांच संबंधित नागरिक उड्डयन एजेंसियों को सौंपी गई है। यह हादसा बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे लैंडिंग के दौरान हुआ था, जब विमान की क्रैश लैंडिंग के बाद तेज धमाका हुआ और उसमें आग लग गई।सूत्रों के अनुसार, अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती जिले के काटेवाड़ी गांव में किए जाने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में एयरपोर्ट पर और अधिक व्यस्तता रहने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए वायुसेना की मौजूदगी को बेहद अहम माना जा रहा है।
यह भी पढे़ : प्लेन क्रैश के वक्त टीवी देख रही थीं अजित की मां मौत की खबर छिपाने के लिए स्टाफ ने उठाया यह बड़ा कदम







