Home » News » तिरुपति में अंबानी की आस्था और सेवा

तिरुपति में अंबानी की आस्था और सेवा

MUKESH AMBANI

MUKESH AMBANI NEWS:  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने श्री वेंकटेश्वर अन्न प्रसादम ट्रस्ट के लिए एक अत्याधुनिक रसोई के निर्माण की घोषणा की है। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) और आंध्र प्रदेश सरकार के सहयोग से बनने वाली यह रसोई हर दिन 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए पवित्र भोजन तैयार करेगी।

तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना

MUKESH AMBANI NEWS: रविवार को मुकेश अंबानी ने तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में सुप्रभात सेवा में भाग लिया और भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। TTD अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और विशेष दर्शन की व्यवस्था की।

वैदिक सम्मान और प्रसाद

MUKESH AMBANI NEWS: दर्शन के बाद पुजारियों ने अंबानी को रेशमी वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। रंगनायकुला मंडपम में वैदिक आशीर्वाद (वेदशिर्वचनम) के बाद उन्हें तीर्थ प्रसाद और भगवान वेंकटेश्वर का चित्र भेंट किया गया।

सेवा और परंपरा का संगम

MUKESH AMBANI NEWS: अंबानी की यह पहल तिरुमाला की उस परंपरा को आगे बढ़ाती है जिसमें ‘कोई भक्त भूखा न रहे’। इस परियोजना से TTD के सभी मंदिरों में अन्न सेवा की परंपरा को और सशक्त बनाने का प्रयास है।

धर्म और दान का संतुलन

MUKESH AMBANI NEWS: अंबानी ने इस अवसर पर टीटीडी और आंध्र प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने केरल के गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर को ₹5 करोड़ का दान देकर धार्मिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

 

यह भी पढ़ें: HINDU RASTRA : “दिल्ली से वृंदावन तक… आखिर क्या संदेश दे रहे हैं धीरेन्द्र शास्त्री?”

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल