कर्नाटक के मंगलुरु से एक बड़ा साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां एक ठग ने लोगों की परेशानियां दूर करने का दावा करके करीब 78 लाख रुपये हड़प लिए। खुद को समस्या समाधान विशेषज्ञ बताने वाला यह शख्स सोशल मीडिया पर एक्टिव था और लोगों को झांसा देकर पैसे ऐंठता था। फिलहाल, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर चलता था ठगी का धंधा
मंगलुरु पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम वासुदेवन आर है, जो बेंगलुरु के यशवंतपुर इलाके का रहने वाला है। उसने इंस्टाग्राम पर एक फेक अकाउंट बनाया था, जहां वह खुद को धार्मिक अनुष्ठान करने वाला और पर्सनल समस्याएं सुलझाने वाला बताता था।
पोस्ट और मैसेज के जरिए वह लोगों से संपर्क करता, फिर उनसे कहता कि उनकी परेशानी दूर करने के लिए खास पूजा या उपाय करना होगा और इसके लिए पैसे मांगता। कई लोग उसकी बातों में आकर ऑनलाइन पेमेंट कर देते थे।
ऐसे खुला पूरा राज
पुलिस को तब शक हुआ जब दक्षिण कन्नड़ जिले के साइबर थाने में कई शिकायतें दर्ज हुईं। लोगों ने बताया कि उन्होंने वासुदेवन को पैसे भेजे, लेकिन न तो कोई काम हुआ और न ही रकम वापस मिली। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को आरोपी का लोकेशन बेंगलुरु में मिला। इसके बाद, टीम ने वहां छापा मारा और मंगलवार को उसे अरेस्ट कर लिया। बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद वासुदेवन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ये चीजें हुई बरामद
पुलिस ने वासुदेवन के पास से चार मोबाइल फोन और 20,300 नकद बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि उसने बाकी रकम कई ऑनलाइन अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दी थी। पुलिस अब उसके बैंक ट्रांजेक्शन और इंस्टाग्राम आईडी की डिटेल्स खंगाल रही है।
लोगों को ऐसे फंसाता था ‘ऑनलाइन बाबा’
पुलिस का कहना है कि आरोपी बेहद चालाकी से लोगों की मनोवैज्ञानिक कमजोरी का फायदा उठाता था। कोई पारिवारिक परेशानी में होता तो कहता अनुष्ठान करवा लो, किसी का रिश्ता नहीं बन रहा होता तो कहता ग्रह दोष है और किसी को नौकरी चाहिए होती तो उपाय के नाम पर पैसे ऐंठ लेता था। कई पीड़ितों ने बताया कि वो खुद को “तांत्रिक” बताकर वीडियो कॉल पर झूठे मंत्र पढ़ता और “रिचुअल फीस” के नाम पर हजारों रुपये वसूल लेता था।
लोगों से पुलिस की अपील
मंगलुरु पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स से सावधान रहें जो पूजा या समस्या समाधान के नाम पर पैसे मांगते हैं।
अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें।
Written By Sanjucta
Read More: 6 नवंबर को पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं, जानिए आपके शहर में क्या चल रहा दाम







