Bangal News: मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान से एक दुखद खबर सामने आई है। सामसेरगंज थाना क्षेत्र में तैनात एक सिविक वॉलंटियर की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय मानारुल इस्लाम के रूप में हुई है, जो साहेबनगर गांव का निवासी था और सामसेरगंज थाने में सिविक वॉलंटियर के तौर पर कार्यरत था। इस घटना से पुलिस महकमे समेत पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
आग की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत
सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात धुलियान स्थित एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही मानारुल इस्लाम अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग के कारण इलाके में भारी धुआं फैल गया था। ड्यूटी के दौरान अत्यधिक धुएं के संपर्क में आने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए।
Bangal News: अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना के बाद साथ मौजूद कर्मियों ने उन्हें तुरंत अनुपनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके।

गार्ड ऑफ ऑनर और अंतिम संस्कार की तैयारी
सामसेरगंज थाना सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद मानारुल इस्लाम का पार्थिव शरीर शाम को थाने लाया जाएगा, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद परिवार की इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार (दफन) किया जाएगा। इस घटना से थाना परिसर में शोक की लहर है और सभी कर्मी दिवंगत वॉलंटियर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।







