Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अपने सबसे आक्रामक दौर में है। सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता एक-दूसरे पर तीखे जुबानी हमले कर रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जिसके मद्देनज़र आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इस बीच आज मंगलवार को दरभंगा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद और सोनिया गांधी का नाम लेकर ‘परिवारवाद’ पर बड़ा हमला बोला है।
परिवारवाद पर गरजे अमित शाह
Bihar Election 2025: मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो नेता अपने बेटा-बेटी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वे युवा, गरीबों, किसानों और जीविका दीदी की चिंता नहीं कर सकते हैं। दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मैं दोनों को कहना चाहता हूं कि न लालू-राबड़ी का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा, न सोनिया गांधी का बेटा प्रधानमंत्री।
आगे उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं। इन लोगों (तेजस्वी यादव और राहुल गांधी) के लिए कुर्सी खाली नहीं है। दोनों जगह कोई वैकेंसी खाली नहीं है। जो नेता अपने बेटा-बेटी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, क्या वे जाले के युवाओं की चिंता कर सकते हैं? क्या वे जीविका दीदी, किसान, गरीब और मछुआरा की चिंता कर सकते हैं? इन सभी लोगों की चिंता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार कर सकते हैं।
दरभंगा, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…मतदान के दिन कमल छाप चुनाव चिन्ह पर बटन दबाएँ और हमारे तीनों उम्मीदवारों को जीताएं । लेकिन जब आप कमल छाप बटन दबाएं, तो किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं दबाना है, कमल छाप बटन जंगल राज को रोकने के लिए दबाना है…” pic.twitter.com/6AD5swmHoB
— IANS Hindi (@IANSKhabar) November 4, 2025
राहुल गांधी की ‘बिहार यात्रा’ पर किया कटाक्ष
Bihar Election 2025: अमित शाह ने राहुल गांधी की ‘बिहार यात्रा’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जाले में राहुल गांधी ने ‘घुसपैठिया बचाओ’ यात्रा निकाली। मैं कहना चाहता हूं कि देश में जितनी भी ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ निकालनी है, निकाल लो, हम घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का काम करेंगे। बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, ये सिर्फ यहां के लोग तय कर सकते हैं, बांग्लादेश के लोग तय नहीं कर सकते हैं।
शाह ने गिवाई घोटालों की लिस्ट
Bihar Election 2025: इस दौरान गृह मंत्री ने लालू प्रसाद पर लगे घोटालों की लिस्ट गिनाई और कहा कि लालू जी ने भी काफी कुछ किया है। चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब स्कैम किया, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला किया, भर्ती घोटाला किया और एबी एक्सपोर्ट का घोटाला किया। लालू-राबड़ी ने इतने घोटाले किए और कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किए हैं। ये बिहार का भला कर सकते हैं क्या? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 साल शासन किया और बिहार में नीतीश कुमार ने 20 साल शासन किया। नीतीश बाबू और मोदी जी पर चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: कैसे पूरे करेंगे तेजस्वी अपने वादे? विकास योजनाओं पर फंड की कमी बनी बड़ी चुनौती







