ख़बर का असर

Home » महाराष्ट्र » BMC चुनाव LIVE: 227 में 102 वार्डों के रुझानों, BJP 69 सीटों पर आगे, यूबीटी को 27 सीटें पर

BMC चुनाव LIVE: 227 में 102 वार्डों के रुझानों, BJP 69 सीटों पर आगे, यूबीटी को 27 सीटें पर

BMC चुनाव LIVE: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में भाजपा गठबंधन ने बढ़त बना ली है। सुबह 10:39 बजे तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक भाजपा गठबंधन 69 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। काग्रेस को 4 सीटों पर बढ़त है।

102 वार्डों के रुझानों से साफ तस्वीर

अब तक सामने आए लगभग 102 वार्डों के रुझानों के आधार पर राजनीतिक गणित लगाया जाए तो 227 सदस्यीय बीएमसी में भाजपा को लगभग 69 सीटें, जबकि शिवसेना (यूबीटी) को 27 सीटें मिलने की संभावना बनती दिख रही है। यह अनुमान शुरुआती ट्रेंड्स पर आधारित है और आने वाले घंटों में तस्वीर और स्पष्ट होगी।

BMC चुनाव LIVE: शाइना एनसी का बयान – एक्जिट पोल ट्रेलर था

मतगणना शुरू होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी ने एक्जिट पोल्स को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि “एक्जिट पोल सिर्फ ट्रेलर थे, असली रिजल्ट अब सामने आएगा। जनता ने 29 नगर निगमों में विकास और एकनाथ शिंदे के काम पर मुहर लगाई है।” उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव का फैसला जनता करती है, किसी कहानी या बयान से नहीं।

संभाजीनगर, पुणे और ठाणे में भाजपा की बढ़त

संभाजीनगर में भाजपा 18 सीटों पर आगे है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पुणे नगर निगम में भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है। ठाणे में भाजपा ने 24 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि नागपुर में भाजपा 76 सीटों पर आगे है। नासिक में फिलहाल कोई स्पष्ट बढ़त नहीं दिख रही।

BMC चुनाव LIVE: कांग्रेस-एनसीपी का कमजोर प्रदर्शन

अब तक के रुझानों में कांग्रेस और एनसीपी का प्रदर्शन बेहद कमजोर नजर आ रहा है। बीएमसी में दोनों दल फिलहाल खाता खोलने में नाकाम दिख रहे हैं।

राजनीतिक संकेत

शुरुआती ट्रेंड्स यह संकेत दे रहे हैं कि बीएमसी चुनाव में मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा और शिवसेना (यूबीटी) के बीच सिमटता जा रहा है। अगर यही रुझान कायम रहते हैं तो बीएमसी की सत्ता में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

मतगणना जारी है…

ये भी पढ़े…  बीएमसी चुनाव: 29 नगरपालिकाओं की मतगणना आज, 23 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल