IGI Airport NEWS: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI Airport) पर तकनीकी खराबी के चलते सैकड़ों फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में समस्या के कारण विमान रनवे पर खड़े हैं और सेवाओं पर असर पड़ा है।
क्या है समस्या?
IGI Airport NEWS: सूत्रों के मुताबिक, ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में तकनीकी दिक्कत आई है। यह सिस्टम एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जरूरी डेटा देता है और उड़ानों की प्लानिंग में मदद करता है। फिलहाल, एयर ट्रैफिक टीम फ्लाइट प्लानिंग को मैन्युअली कर रही है, इसलिए उड़ानों में देरी हो रही है।
एयरपोर्ट की एडवाइजरी
IGI Airport NEWS: IGI एयरपोर्ट ने यात्रियों से कहा है कि रिवाइज शेड्यूल के अपडेट का इंतजार करें। सभी तकनीकी टीमें सिस्टम को जल्द ठीक करने में लगी हैं। एयरपोर्ट ने यात्रियों से समझदारी और सहयोग की अपील की है।
यह भी पढ़ें: सिरफिरा जाल फटा, 325 करोड़ का जीएसटी घोटाला, मास्टरमाइंड मुंबई से गिरफ्तार







