Home » उत्तर प्रदेश » Delhi Blast: ‘अयोध्या-वाराणसी था आतंकियों के निशाने पर’, दिल्ली धमाके की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Delhi Blast: ‘अयोध्या-वाराणसी था आतंकियों के निशाने पर’, दिल्ली धमाके की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Delhi Blast

Delhi Blast: दिल्ली में 10 नवंबर को हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। हर दिन इस मामले से जुड़े नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने पूछताछ में कई चौंकाने वाले राज खोले हैं। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आतंकियों के मॉड्यूल के निशाने पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थल अयोध्या और वाराणसी थे। इन इलाकों में आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी।

अयोध्या में विस्फोट की योजना

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार डॉ. शाहीन ने अयोध्या में स्लीपर मॉड्यूल को सक्रिय कर रखा था। योजना यह थी कि अयोध्या में भी विस्फोट किया जाए, लेकिन एजेंसियों की सतर्कता के चलते मॉड्यूल का भंडाफोड़ हो गया और बड़ी साजिश नाकाम हो गई।

Delhi Blast: लाल किला धमाका हड़बड़ी में हुआ?

जांच एजेंसियों को शक है कि लाल किले के पास हुआ धमाका जल्दबाज़ी में किया गया। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि विस्फोटक में टाइमर या किसी तकनीकी डिवाइस का इस्तेमाल नहीं किया गया था, जिससे लगता है कि योजना अधूरी थी।

अस्पताल और भीड़भाड़ वाले इलाके थे निशाने पर

पूछताछ में आतंकियों ने खुलासा किया है कि उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचाना था। इसके लिए अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले स्थानों को टारगेट लिस्ट में शामिल किया गया था। एजेंसियां अब इन सभी संभावित टारगेट्स की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही हैं।

Delhi Blast: नए CCTV ने खोला कार में ब्लास्ट का राज

इस धमाके का चौंकाने वाला CCTV फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। CCTV ने पूरे घटनाक्रम की सच्चाई को उजागर कर दिया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब ट्रैफिक सिग्नल पर कई वाहन खड़े थे। रेड सिग्नल पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी, तभी अचानक एक सफेद I-20 कार में जोरदार धमाका हो जाता है। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आगे CCTV फुटेज में यह भी नजर आ रहा है कि धमाके के तुरंत बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। धुएं का एक बड़ा गुबार पूरे इलाके में फैल गया। यह फुटेज दिल्ली पुलिस के रेड फोर्ट (लाल किला) चौक के आसपास लगे कैमरों से लिया गया है।

ये भी पढ़े… Delhi Blast: इस नए CCTV ने खोल दिया लाल किले के पास हुए कार में ब्लास्ट का राज, देखें वीडियो…

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल