Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » DELHI BLAST: राजधानी दहलीज़ पर असर- जबलपुर अलर्ट मोड में, सुरक्षा कड़ी की गई

DELHI BLAST: राजधानी दहलीज़ पर असर- जबलपुर अलर्ट मोड में, सुरक्षा कड़ी की गई

DELHI BLAST:  राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियाँ सक्रिय हो गईं और कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। शुरुआती खबरों के मुताबिक इस हादसे में कई लोगों के घायल और हताहत होने की सूचनाएँ आईं हैं; अधिकारियों ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने की पुष्टि की है।

जांच एजेंसी हुई सक्रिय

DELHI BLAST: घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए और एनएसजी की टीमों ने जांच पर नियंत्रण कर लिया। विभिन्न स्रोतों में मृतक व घायल संख्या में अंतर दर्ज है, इसलिए अधिकारियों ने सत्यापित जानकारी आने तक अफवाहों से बचने की अपील की है। प्रधानमंत्री कार्यालय एवं केंद्रीय स्तर पर भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

जबलपुर में सख्त सुरक्षा इंतजाम

DELHI BLAST: दिल्ली ब्लास्ट की खबर मिलते ही जबलपुर पुलिस और खुफिया तंत्र अलर्ट मोड में आ गया। अति संवेदनशील सैन्य प्रतिष्ठानों और औद्योगिक ईकाइयों वाले इस शहर में पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग शुरू कर दी है। जीआरपी-आरपीएफ, डॉग स्क्वॉड और बीडीडीएस की टीमें सक्रिय हैं। प्रमुख होटल, लॉज, बस-स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर आरोप-प्रत्याशित वाहनों व व्यक्तियों की तलाशी और पूछताछ चल रही है।

प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी

DELHI BLAST: जबलपुर जोन के डीआईजी अतुल सिंह ने बताया कि स्थानीय मुख्यालय से निर्देशानुसार सभी प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्ध पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल घटना की विस्तृत जानकारी और निर्देश मिलने पर ही आगे की आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि निष्पक्ष और तेज़ जांच के माध्यम से घटनासंबंधी हर संदिग्ध बिंदु की तहकीकात की जाएगी और जनता को सतर्क रहने के साथ अफवाहों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया गया है।

ये भी पढे़.. दिल्ली के चांदनी चौक में हुआ बम धमाका 8 लोगों की मौत की खबर आई सामने

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल