नवंबर का पहला हफ्ता सिनेमा प्रेमियों के लिए सच में किसी त्योहार से कम नहीं रहा। एक साथ 9 बड़ी फिल्में रिलीज होने से थिएटर्स में खूब रौनक देखने को मिली। बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड हर इंडस्ट्री ने दर्शकों को कुछ न कुछ नया पेश किया। अब जबकि 9 नवंबर तक सभी फिल्मों के शुरुआती रिव्यू सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कौन-सी फिल्म ने दर्शकों के दिल जीते और कौन-सी रह गई पीछे।
वृषभ
6 नवंबर को रिलीज हुई ‘वृषभ’ ने साउथ में जबरदस्त ओपनिंग ली। मोहनलाल की दमदार परफॉर्मेंस और शानदार सिनेमैटोग्राफी की हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्म को दर्शकों ने “विजुअली ग्रैंड” और “इमोशनली स्ट्रॉन्ग” बताया है। ट्विटर (X) पर लोगों ने लिखा, “मोहनलाल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो साउथ के सच्चे मेगास्टार हैं।” मलयालम के साथ-साथ हिंदी और तेलुगु वर्जन को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
प्रीडेटर: बैडलैंड्स
7 नवंबर को आई हॉलीवुड फिल्म ‘प्रीडेटर: बैडलैंड्स’ को दर्शकों ने “थ्रिलिंग एक्सपीरियंस” कहा। भारत में हिंदी और तमिल वर्जन में भी फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली। फैंस का कहना है कि फिल्म की स्पेशल इफेक्ट्स और सस्पेंस ने उन्हें सीट से बांधकर रखा। हालांकि कुछ ने कहानी को थोड़ा “प्रेडिक्टेबल” बताया, लेकिन एक्शन और हॉरर के दीवाने दर्शक इसे मिस नहीं कर रहे।
द गर्लफ्रेंड
रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ ने रिलीज के बाद फैंस के दिल जीत लिए। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रश्मिका की अब तक की सबसे मैच्योर परफॉर्मेंस। फिल्म की कहानी रिश्तों के उतार-चढ़ाव और आत्म-सम्मान पर टिकी है, जो युवाओं को काफी पसंद आई। दीक्षित शेट्टी और रश्मिका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की भी खूब तारीफ हो रही है।
हक
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ ने रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। शाहबानो केस पर आधारित इस कहानी ने कई दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया। फैंस का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट और कोर्ट सीन बेहद दमदार हैं। एक यूजर ने लिखा कि इमरान हाशमी अपने करियर के सबसे सीरियस रोल में नज़र आए हैं। हालांकि, कुछ लोगों को फिल्म थोड़ी लंबी लगी, लेकिन इसकी भावनात्मक ताकत ने सभी को प्रभावित किया।
जटाधरा
सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधरा’ को दर्शकों ने “मिस्ट्री और माइथोलॉजी का परफेक्ट मिक्स” बताया। फिल्म के विजुअल्स और बैकग्राउंड म्यूजिक की खूब तारीफ हो रही है। फैंस का कहना है कि सोनाक्षी ने इस बार कुछ अलग करने की हिम्मत दिखाई और सफल भी रहीं। हालांकि, कहानी कुछ जगहों पर उलझी लगी, लेकिन फिल्म का सस्पेंस और क्लाइमेक्स ट्विस्ट लोगों को हैरान कर गया।
अन्य फिल्मों ने भी छोड़ी अपनी छाप
- ‘चाईना पीस (तेलुगु)’- एक्शन और स्पाई सीक्वेंस की वजह से युवाओं में छा गई।
- ‘कढ़ीपत्ता (मराठी)’ – भावनाओं से भरी इस फिल्म को लोकल दर्शकों का खूब प्यार मिला।
- ‘न्यूरमबर्ग (हॉलीवुड)’ – इतिहास के पन्नों से निकली इस कहानी को क्लासिक सिनेमा लवर्स ने सराहा।
- ‘अभंग तुकाराम (मराठी)’ – संत तुकाराम के जीवन पर बनी इस फिल्म ने दर्शकों को आध्यात्मिक स्पर्श दिया।
मिला-जुला रिएक्शन
7 से 9 नवंबर तक थिएटर्स में लंबी कतारें और हाउसफुल शो देखने को मिले। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ‘वृषभ’ और ‘हक’ ने अब तक सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘जटाधरा’ को वर्ड-ऑफ-माउथ से फायदा मिल रहा है, जबकि हॉलीवुड फिल्मों ने मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को खींचा है।
Read More: लगातार तीसरे हफ्ते सस्ता हुआ सोना, चढ़े चांदी के भाव; जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट?







