Jaganath Puri: ओडिशा के पुरी स्थित विश्वप्रसिद्ध श्रीजगन्नाथ मंदिर को सोशल मीडिया के जरिए बम धमकी मिलने के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। धमकी सामने आते ही पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक संदिग्ध अकाउंट से मंदिर को निशाना बनाने की बात कही गई थी। इस संदेश को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल उस अकाउंट की पहचान, लोकेशन और गतिविधियों का पता लगाने में जुटी हुई है।
Jaganath Puri: मंदिर और शहर की सुरक्षा बढ़ाई गई
धमकी के बाद मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी प्रवेश द्वारों पर कड़ी जांच की जा रही है। मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरों और हाथ से तलाशी के जरिए हर श्रद्धालु पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी सक्रिय कर दिया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील
बारहवीं सदी में निर्मित श्रीजगन्नाथ मंदिर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए जा चुके हैं और श्रद्धालु निश्चिंत होकर दर्शन कर सकते हैं।
Jaganath Puri: जांच तेज, पुलिस सतर्क
पुरी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान जल्द कर ली जाएगी। फिलहाल पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित है और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध सूचना तुरंत प्रशासन को दें। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और मंदिर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।
ये भी पढ़े: केकड़ी में बैंक की छत तोड़कर लॉकर रूम से करोड़ों का सोना चोरी, इलाके में मचा हड़कंप







