Maharashtra elections: महाराष्ट्र निकाय चुनावों में विपक्ष की हार के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए ‘जयचंदों’ को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, शिवसेना (शिंदे) की प्रवक्ता शाइना एनसी ने इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि महायुति की जीत का आधार जमीन पर किया गया काम है।
बीएमसी समेत 20 से ज्यादा निगमों में महायुति की जीत
महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों में हुए चुनावों में भाजपा-शिवसेना के महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है। गठबंधन ने 20 से अधिक नगर निगमों में जीत दर्ज की है। देश के सबसे समृद्ध नगर निगम बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में भी भाजपा ने बढ़त हासिल की है।
Maharashtra elections: संजय राउत का आरोप- अपनों की वजह से नुकसान
चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने मीडिया से कहा, “अगर जयचंद नहीं होते, तो भाजपा की 100 पीढ़ियां भी मुंबई में मेयर की कुर्सी नहीं जीत पातीं।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने ज्यादा सीटें जीती हैं, इसलिए उनका मेयर बनेगा, लेकिन पार्टी के भीतर कुछ लोगों की भूमिका से उन्हें नुकसान हुआ।
शाइना एनसी का जवाब- काम के दम पर मिली जीत
संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए शाइना एनसी ने कहा कि इस तरह के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा, “महायुति ने जमीन पर काम किया है। हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने हमेशा काम को प्राथमिकता दी है। बातें नहीं, काम बोलता है।”
Maharashtra elections: एकनाथ शिंदे की कार्यशैली की सराहना
शाइना एनसी ने एकनाथ शिंदे की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे शाखा प्रमुख से मुख्यमंत्री तक पहुंचे, लेकिन आज भी खुद को एक कार्यकर्ता मानते हैं। उनका जुड़ाव आम लोगों से है और यही वजह है कि महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को समर्थन दिया है।
ये भी पढ़े… रतलाम में एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 किलो से ज्यादा नशा, हथियार और लग्जरी गाड़ियां जब्त







